COVID-19: कोविड-19 पर पीआईबी का दैनिक बुलेटिन
पिछले 24 घंटे में जारी कोविड-19 से संबंधित प्रेस विज्ञप्तियां, पीआईबी के क्षेत्रीय कार्यालयों से मिली जानकारियां और पीआईबी द्वारा की गई तथ्यों की पड़ताल शामिल हैं.
● पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 10,215 मरीज स्वस्थ हो गए, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,80,012 हो गई और सुधार की दर बढ़कर 52.47 प्रतिशत तक पहुंच गई।
● देश में परीक्षण क्षमता बढ़कर प्रति दिन 3 लाख नमूने हो गई है; इस उद्देश्य से 907 प्रयोगशालाएं तैयार की जा चुकी हैं।
● प्रधानमंत्री ने कोविड-19 पर मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया; उन्होंने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए समय पर फैसले लेकर ही इसके प्रसार पर प्रभावी रूप से रोकथाम लगाई जा सकती है।
● केन्द्र ने राज्यों से स्वास्थ्य सुविधाओं के ढांचे को मजबूत बनाने के लिए निजी क्षेत्रों के साथ जुड़ने और उचित दरों पर गंभीर उपचार का प्रावधान करने के लिए कहा।
● केन्द्रीय गृह मंत्री ने कोविड-19 से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए एलएनजेपी अस्पताल का औचक दौरा किया; कोरोना वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए कहा।