गयाना के राष्ट्रपति के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री का प्रेस वक्तव्य: प्रधानमंत्री कार्यालय
नई-दिल्ली (PIB): प्रधानमंत्री कार्यालय ने "गयाना के राष्ट्रपति के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री का प्रेस वक्तव्य" जारी किया।
गयाना के राष्ट्रपति के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री का प्रेस वक्तव्य:
Your Excellency राष्ट्रपति इरफान अली,
दोनों देशों के delegates,
मीडिया के साथियों,
नमस्कार!
कैरीबियन की गार्डन सिटी, जॉर्जटाउन में हमारे भव्य स्वागत के लिए मैं राष्ट्रपति इरफान अली और उनकी पूरी टीम का का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। छप्पन वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का गयाना की यात्रा पर आना हमारे संबंधों में एक महत्वपूर्ण milestone है।
गयाना के साथ मेरा निजी रूप से गहरा नाता रहा है। लगभग चौबीस वर्ष पहले एक सामान्य नागरिक रूप में मुझे यहाँ आने का अवसर मिला था। भारत और गयाना के संबंध कितने ऐतिहासिक और गहरे हैं, उसकी झलक मैंने उस समय देखी थी। आज प्रधानमंत्री के रूप में एक बार फिर यहाँ आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
Friends,
राष्ट्रपति इरफान अली का भारत के साथ एक विशेष और अटूट नाता है। पिछले वर्ष उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में प्रवासी भारतीय दिवस की शोभा बढ़ाई। उनकी यात्रा से हर क्षेत्र में हमारे सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रेरणा मिली थी। इसी सकारात्मक भाव से आगे बढ़ते हुए हम अपनी पारस्परिक लाभकारी साझेदारी की रचना कर रहे हैं।
आज की बैठक में हमने हमारे सहयोग को मजबूत करने के लिए कई नए initiatives की पहचान की है। हमारे आपसी व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के लिए हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे। गयाना के लोगों की आवश्यकताओं के अनुरूप उनकी skill development और capacity building में भारत ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
यह भारत के लिए उच्च प्राथमिकता का विषय है। हम इस सहयोग को आगे बढ़ाएंगे। कृषि के क्षेत्र में हमारा करीबी सहयोग रहा है।
पिछले वर्ष भारत द्वारा दिए गए millets seeds से हम गयाना के साथ साथ पूरे क्षेत्र की food security बढ़ाने में अपना योगदान दे सके। उसी प्रकार से rice milling, sugarcane, corn, soya तथा अन्य crops की खेती बढ़ाने में भी हम सहयोग करेंगे।
हम दोनों देशों के कृषि अनुसंधान संस्थानों के बीच सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए। कृषि के क्षेत्र में आज किए जा रहे MOU से हमारे प्रयासों को बल मिलेगा। भारत फार्मा products के लिए गयाना का महत्वपूर्ण स्रोत है।
हम फार्मा exports बढ़ाने के साथ साथ गयाना में जन औषधि केंद्र बनाने पर भी काम करेंगे। गयाना के infrastructure विकास में भारत एक विश्वसनीय पार्टनर के रूप में योगदान देता रहा है। मुझे ख़ुशी है कि हमारे प्रयासों से East Bank East Coast Road Project का पहला चरण संपन्न होने जा रहा है।
पिछले वर्ष भारत द्वारा सप्लाई की गई passenger and cargo ferry से गयाना के विभिन्न क्षेत्रों में connectivity बढ़ी है। टेक्नॉलजी में सहयोग बढ़ाते हुए हम अपने संबंधों को एक futuristic दिशा दे रहे हैं। भारत के Digital Public Infrastructure यानि India Stack से public service delivery को revolutionise किया जा रहा है।
साथ ही यह good governance और पारदर्शिता बढ़ाने का भी प्रभावी माध्यम है। टेक्नॉलजी के माध्यम से जन कल्याण सुनिश्चित करने का हमारा अनुभव हम गयाना के साथ साझा करेंगे। ऊर्जा के क्षेत्र में नई संभावनाओं को देखते हुए हम natural partners के रूप में आगे बढ़ेंगे।
भारत की energy सिक्यूरिटी में गयाना की अहम भूमिका होगी। इस संदर्भ में long term पार्टनरशिप के लिए एक खाका तैयार किया जायेगा। इस विषय पर आज किए जा रहे MOU से हमारा सहयोग और सुदृढ़ होगा। मुझे ख़ुशी है कि गयाना भारत द्वारा लिए गए International Solar Alliance, Coalition for Disaster Resilient Infrastructure, Global Biofuel Alliance जैसे initiatives से जुड़ा हुआ है।
इससे हम पूरे विश्व में green और sustainable future की ओर बढ़ने के प्रयासों को सशक्त कर सकेंगे। रक्षा के क्षेत्र में करीबी सहयोग हमारे गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है। मुझे खुशी है कि इस वर्ष भारत द्वारा दो डोर्नियर aircraft गयाना को supply किए गए हैं। हम scholarships और training के माध्यम से गयाना के सैनिकों की कपैसिटी बिल्डिंग में अपना योगदान देते रहेंगे।
Friends,
आज की बैठक में हमने कई वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। भारत और गयाना सहमत है कि सभी समस्याओं का समाधान dialogue और diplomacy से होना चाहिए। हम एकमत हैं कि ग्लोबल institutions में सुधार आज के समय की मांग है। Climate Justice हम दोनों के लिए प्राथमिकता का विषय है। सभी विषयों पर हम मिलकर प्रयास करते रहेंगे।
Friends,
एक सौ अस्सी वर्ष पहले भारत से यहाँ आए लोगों ने हमारे संबंधों की आधारशिला रखी थी। आज भारतीय समुदाय के लोगों का गयाना के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। राष्ट्रपति इरफान अली स्वयं भारतीय समुदाय के बहुत बड़े brand ambassador हैं। यह मेरे लिए और एक सौ चालीस करोड़ भारतवासियों के लिए अत्यन्त गर्व का विषय है। जिस धूम-धाम से यहाँ "फगवा” का पर्व मनाया जाता है, वह भारत और गयाना की संस्कृतियों के अद्भुत संगम को दर्शाता है।
इस तरह के अनेक उदाहरण गयाना में कदम कदम पर दिखाई पड़ते हैं। आज हम दोनों देशों के बीच 2027 तक cultural exchange agreement पर सहमति बनी है। इससे हमारे people-to-people ties और मजबूत होंगे। राष्ट्रपति इरफान अली भारतीय समुदाय के लोगों की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहे हैं। इसके लिए मैं उनका विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूँ।
Excellency,
हमारे आतिथ्य सत्कार और आपकी मित्रता के लिए एक बार फिर मैं सबकी तरफ से , हृदय से, आपका बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ।
Thank you
*****