2.jpg)
दुर्घटना: ट्रेन की चपेट में आकर चार की मौत
हाथरस (उ• प्र•): उत्तर मध्य रेलवे के कानपुुर - दिल्ली सेक्शन के हाथरस रोड़ रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोग सहित चार लोगों की मौत हो गयी ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि हाथरस रोड़ रेलवे स्टेशन पर रामपुर गांव के कुछ लोग उतरे और रेल पटरी पर ही गांव की ओर जाने लगे कि अचानक पटरी पर आयी और ट्रेन की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गयी जबकि एक महिला घायल हो गयी। हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ।
सिंह के मुताबिक शवों की शिनाख्त शिव कुमार (26), पुत्र रिषभ (8) और पुत्री सबू (5) के रूप में की गई है। शिव कुमार की पत्नी घायल हैं। एक शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है ।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com