
लोसपा मनाएगी नव वर्ष भारत की संस्कृति की अनुभूति और गांधी जी के बिचारो के साथ
छिन्दवाडा (म• प्र•): लोकतांत्रिक समाजवाादी पार्टी, छिन्दवाडा के प्रभारी- अनूूूूप ने बताया है कि, "हमारे चितंन शील साथियो ने राष्ट्रीय कार्यकारणी मे निर्णय लिया है कि देश के अधिकांश राज्यों जिलें और तहसीलो मे एक जनवरी जिसे हम नये साल कहते है मनाया जायेगा, लेकिन एक जनवरी की कार्यक्रम हम लोग चिंतन और मनन के रास्ते से मनायेंगे।"
अनूूूप ने कहा, "हम मनायेंगे भारत की संस्कृति की अनुभूति और गांधी जी के बिचारो के साथ। इसी के तहत हमारे लोगो ने गाँधी बिचार और भारत कि संस्कृति पर एक ब्याख्यान माला का आयोजन किया है।"
अनूूूप ने सभी मित्रों को सादर आमंत्रित किया है।
ब्याख्यान माला का आयोजन "ताजने मंगल कार्यालय बोरगाव, सौसर, छिन्दवाङा (मध्यप्रदेश)" में 01जनवरी 2019 को अपराह्न 02 बजे से किया गया है।
swatantrabharatnews.com