Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी,84 दिन वाला प्लान 180 दिनों के लिए मिलेगा फ्री 4G अनलिमिटेड डाटा
TRAI ने JIO के लिए सुविधा बढाई!!!
लखनऊ: जियो हर दिन एक नया प्लान और नया ऑफर अपने सभी ग्राहकों के लिए लांच करता रहता है अब एक नई खुशखबरी सामने आई है की अब जियो का प्लान 84 दिन बल्कि 168 दिनों के लिए मिलेगा.आज की खबर Jio के Dth सर्विस से जुड़ा हुआ है जो लोग जियो का DTH लेने का प्लान बना रहे है उन्हें अब पहले के मुकाबले ज्यादा सुविधा मिलेगी।
टेलिकॉम जगत में एक नया युग आ चुका है क्योंकि नेटवर्क ऑपरेटर की जस्टिस TRAI ने अब यह साफ कर दिया है की कोई भी कंपनी अपने सर्विस को 180 दिन के लिए टेस्टिंग के तौर पर ग्राहकों को दे सकता है.जबकि पहले ऐसा नहीं होता था,जब भी किसी टेलिकॉम कंपनी को अपने ग्राहकों को अपनी सर्विस टेस्टिंग के लिए देना होता था तो सिर्फ 90 दिनों के लिए ही पॉसिबल था,लेकिन अब ऐसा कर पाना संभव हो गया है.TRAI के अनुसार यदि कोई मोबाइल नेटवर्क कंपनी और DTH ऑपरेटर अपनी सर्विस को फ्री में देना चाहे तो बिना किसी समस्या और रोक टोक के दे सकता है और उसकी टेस्टिंग की वैधता को 90 दिनों से बढ़कर 180 दिनों के लिए कर दी गई है.
TRAI के इस फैसले का सबसे बड़ा फायदा जियो यूजर्स को हुआ है क्योंकि कंपनी ने हाल ही में अपना जियो गीगा फाइबर नेट सर्विस को लांच किया था जिसे 84 दिनों के लिए टेस्टिंग के तौर पर फ्री में इंटरनेट की सुविधा ग्राहकों को देने का वादा किया था,लेकिन अब इस सर्विस की वैधता को और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है और यूजर्स 84 नहीं बल्कि 180 दिन तक फ्री में इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
swatantrabharatnews.com