
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी सभी विधानसभा सीट से लडेगी चुनाव
भोपाल: आज विख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर फिर पुराने तेवर में नजर आये।
मध्य प्रदेश में रघु ठाकुर और उनकी पार्टी- लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी का इस विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक प्रभाव दिख रहा है तथा इस विधानसभा चुनाव में हर कोई लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी से ही प्रत्याशी बनने का यत्न कर रहा है लेकिन पार्टी अपने मापदंडों के अनुरूप योग्य प्रत्याशी के चयन का प्रयास कर रही है।
आज इसी कड़ी में पार्टी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में रघु ठाकुर ने बताया कि, मध्यप्रदेश के संसदीय बोर्ड ने अपनी पहली बैठक में निम्न विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी खड़ी करने का निर्णय किया है:-
1. बैरसिया, 2. भोपाल उत्तर पश्चिम, 3. पवई, 4. पन्ना, 5. अटेर, 6. भिंड, 7. सेवडा, 8. मानपुर, 9. उमरिया (वाधव गढ़), 10. कटनी, 11. विजय राघव गढ़, 12, ग्वालियर (ग्रामीण) और 13. शहडोल।
श्री ठाकुर ने बताया कि संसदीय बोर्ड की अगली बैठक ग्वालियर में 15 सितम्बर को होगी जिसमें शेष विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम तय होंगे तथा राज्य शाखा द्वारा दिए गए नामों के पैनलों पर विचार होगा।
ऐसा साफ लग रहा है कि मध्य प्रदेश में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी विख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक- रघु ठाकुर के मार्ग दर्शन में मध्यप्रदेश के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सर्वाधिक सीटों को जीतकर नंबर 1 पर रहेगी।
swatantrabharatnews.com