VIDEO: पुण्य प्रसून वाजपेयी और Abhisar Sharma के समर्थन में उतरे AAP नेता संजय सिंह, संसद में किया बवाल
- मुझे सौभाग्य मिला है हिन्दुस्तान के प्रख्यात समाजवादी चिंतक आदरणीय रघु ठाकुर जी के साथ 14 साल काम करने का.....
-लोकतंत्र में अपनी बात कहने की आज़ादी छीनी जा रही है.
- सांसदों के लिये आचार संहिता तय होनी चाहिए। ________ संजय सिंह
नयी दिल्ली: देश क़े सर्वोच्च सदन में जनता की बात को लेकर राज्य सभा सांसद- संजय सिंह ने दहाड़ा और आदरणीय राज्य सभा सांसद- नरेश गुजराल जी के बिल का समर्थन करते हुए कहा कि, मुझे सौभाग्य मिला है हिन्दुस्तान के प्रख्यात समाजवादी चिंतक आदरणीय रघु ठाकुर जी के साथ 14 साल काम करने का.....
आइये, सुनते है इस देश क़े सर्वोच्च सदन- राज्य सभा में जनता की बात को लेकर दहाड़ते राज्य सभा सांसद- संजय सिंह क़े लाइव टेलीकास्ट (वीडियो) को......
राज्य सभा में आदरणीय नरेश गुजराल जी के बिल के समर्थन में दहाड़ते हुए राज्य सभा सांसद- संजय सिंह ने किया समर्थन
जनता की बात ...
- सुहागिन महिला शिक्षामित्रों ने अपने सिर मुंडवाए बेरोजगारी से पीड़ित होकर।
- देश में 5लाख से ज्यादा प्रेरक शिक्षक बहुत मामूली मानदेय की राशि पर रखे गये थे, 32 महीने से वो राशि बंद है, वे भुखमरी की कगार पर हैं।
संजय सिंह ट्वीट किया.
जनता की बात ... १. सुहागिन महिला शिक्षामित्रों ने अपने सिर मुंडवाए बेरोजगारी से पीड़ित होकर। २. देश में ५ लाख से ज्यादा प्रेरक शिक्षक बहुत मामूली मानदेय की राशि पर रखे गये थे, ३२ महीने से वो राशि बंद है, वे भुखमरी की कगार पर हैं। ३. सांसदों के लिये आचार संहिता तय होनी चाहिए।