2अक्तूबर से उ•प्र• में पूर्ण नशाबंदी लागू करो__ लो•स•पा•:
- नशे और उससे होने वाली बीमारियों के सबसे अधिक शिकार बच्चे, छात्र और युवा पीढ़ी हो रही है.
- सभी राजनैतिक दलों और सामाजिक संगठनों से सहभागिता की अपील
- उत्तर प्रदेश को नशामुक्त प्रदेश घोषित करने तथा पूर्ण-नशाबंदी लागू करने की मांग
___ "सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी"
लखनऊ: पूरे उत्तर प्रदेश में आम लोगों का परिवार एक तरफ भारी बारिश व बाढ़ के कहर से तथा बढ़ रही बेरोजगारी, रोटी और शुद्ध पानी के लिये भटक रहा है तो दूसरी तरफ योगी सरकार द्वारा आबकारी नीति का खुला उलंघन करके स्कूलों/ कॉलेजों/ प्रशिक्षण संस्थानों व पार्कों के पास तथा सार्वजानिक स्थानों और आवासीय कालोनियों के घरों में सरकारी शराब/ बियर की दूकान लगातार खुलते जाने से बढ़ रहे नशाखोरी से परिवार के हो रहे बर्बादी पर भारी तनाव और परेशानियों से गुजर रहे हैं.
नशे और उससे होने वाली बीमारियों के सबसे अधिक शिकार बच्चे, छात्र और युवा पीढ़ी हो रही है.
आज प्यास बुझाने के लिए स्कूल, कालेज और घरों में शुद्ध पानी तो मिल नहीं रहा है लेकिन स्कूल, कालेज या घर का दरवाजा खोलिये तो पास में शराब और बियर जरूर मिल जायेगी और यही उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में योगी सरकार का योगदान है और इसमें उनके सभासद, विधायक और संसद भी सहभागी हैं.
यह आरोप लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने लगाया है।
श्रीवास्तव ने बताया कि, स्वयं मुख्य मंत्री - योगी जी ने अभी कुछ महीने पहले ही गायत्री परिवार द्वारा आयोजित समारोह में प्रदेश के लोगों और गायत्री परिवार के लोगों को आस्वस्त किया था कि, वे उत्तर प्रदेश को नशामुक्त बनाएंगे तथा प्रदेश में पूर्ण नशाबंदी लागू करेंगे, लेकिन उसके बावजूद स्कूलों, कॉलेजों के सामने व पार्क के पास सरकारी शराब/ बियर कि दुकान खोलना उनके व पार्टी के कथनी और करनी पर प्रश्न चिह्न लगाता है. पार्टी उत्तर प्रदेश में पूर्ण नशाबंदी और गाँधी जयंती 2अक्तूबर को उ•प्र• को 'नशामुक्त-प्रदेश घोषित करने" तथा प्रदेश में "पूर्ण-नशाबंदी लागू करने की मांग" करती है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य मंत्री को ट्वीट करके भी उत्तर प्रदेश में पूर्ण नशाबंदी और गाँधी जयंती 2अक्तूबर को उ•प्र• को 'नशामुक्त-प्रदेश घोषित करने" तथा प्रदेश में पूर्ण-नशाबंदी लागू करने की मांग की है तथा साथ ही सभी राजनैतिक दलों और सामाजिक संगठनों से सहभागिता की अपील की ह
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी प्रदेश में आबकारी-नीति का खुला उल्लंघन करके स्कूल,कालेजों,पार्कों के पास/आवासीयकालोनियों में खोलीजारही सरकारीशराब/वियर दुकानों के विरोध में आन्दोलनरत है तथा गत 21जुलाई को भी राजधानी- लखनऊ के विधान सभा के पास स्थित गाँधी प्रतिमा पर धरना और मुख्य मंत्री को ज्ञापन दे चुकी है।
लोकतान्त्रिक समाजवाड़ी पार्टी ने सभी राजनैतिक दल, NGO और स्वयंसेवी संगठनों से भी उत्तर प्रदेश में गाँधी जयंती के अवसर पर 2अक्तूबर से उ•प्र• में पूर्ण नशाबंदी लागू कराने में और उत्तर प्रदेश को नशामुक्त प्रदेश बनाने में सहभागितासुनिश्चित करने व सहयोग देने की अपील की है।
swatantrabharatnews.com