
'नई सरकारी एसजीआरबी 2028' (ii) 'नई सरकारी एसजीआरबी 2033' की बिक्री (निर्गम) के लिए नीलामी: वित्त मंत्रालय
नई-दिल्ली (PIB): भारत सरकार (जीओआई) ने समान मूल्य पद्धति का उपयोग करके उपज आधारित नीलामी के माध्यम से ₹4,000 करोड़ (नाममात्र) की अधिसूचित राशि के लिए (i) "न्यू जीओआई एसजीआरबी 2028" की बिक्री (निर्गम) और (ii) समान मूल्य पद्धति का उपयोग करके उपज आधारित नीलामी के माध्यम से ₹4,000 करोड़ (नाममात्र) की अधिसूचित राशि के लिए 'न्यू जीओआई एसजीआरबी 2033' की घोषणा की है। भारत सरकार के पास उपर्युक्त प्रतिभूतियों में से किसी एक या उससे अधिक प्रतिभूतियों के सापेक्ष 2000 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त सदस्यता को बनाए रखने का विकल्प होगा। ये नीलामियां विविध मूल्य विधि का उपयोग करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक, मुम्बई कार्यालय, फोर्ट, मुम्बई द्वारा 25 जनवरी, 2023 (बुधवार) को संचालित की जाएंगी।
स्टॉकों की बिक्री की अधिसूचित राशि के 5 प्रतिशत तक की राशि सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी में अप्रतिस्पर्धी बोली सुविधा योजना के अनुसार पात्र व्यक्तियों और संस्थाओं को आवंटित की जाएगी।
नीलामी हेतु प्रतिस्पर्धी और अप्रतिस्पर्धी दोनों बोलियां भारतीय रिजर्व बैंक की कोर बैंकिंग सोल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक प्रपत्र में 25 जनवरी, 2023 (बुधवार) को प्रस्तुत की जानी चाहिए। अप्रतिस्पर्धी बोलियां पूर्वाह्न 10.30 बजे से पूर्वाह्न 11.00 बजे के बीच और प्रतिस्पर्धी बोलियां पूर्वाह्न 10.30 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे के बीच प्रस्तुत की जानी चाहिए।
नीलामियों के परिणाम की घोषणा 25 जनवरी, 2023 (बुधवार) को की जाएगी और सफल बोलीदाताओें द्वारा भुगतान 27 जनवरी, 2023 (शुक्रवार) को किया जाएगा।
ये स्टॉक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा समय-समय पर यथा संशोधित परिपत्र संख्या आरबीआई /2018-19/25, दिनांक 24 जुलाई, 2018, के तहत जारी “केन्द्र सरकार की प्रतिभूतियों में कब निर्गमित लेन-देन” संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुसार “कब निर्गमित” कारोबार के लिए पात्र होंगे।
*****