बहनों की शुभकामना!
रक्षाबंधन पर डॉo सत्यवान सौरभ, रिसर्च स्कॉलर, कवि, स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार, आकाशवाणी एवं टीवी पेनालिस्ट की एक विशेष प्रस्तुति:
रक्षा बंधन प्रेम का, हृदय का त्योहार !
●●●●●
इसमें बसती द्रौपदी, है कान्हा का प्यार !!
●●●●●
कहती हमसे राखियाँ, तुच्छ है सभी स्वार्थ !
बहनों की शुभकामना, तुमको करे सिद्धार्थ !!
●●●●●
भाई-बहना नेह के, रिश्तों के आधार !
इस धागे के सामने, हीरे हैं बेकार !!
●●●●●
बहना मूरत प्यार की, मांगे ये वरदान !
भाई को यश-बल मिले, लोग करे गुणगान !!
●●●●●
चिठ्ठी लाई गाँव से, जब राखी उपहार !
आँसूं छलके आँख से, देख बहन का प्यार !!
●●●●●
सब बहनों पर हम करें, मन से सच्चा गर्व !
होता तब ही मानिये, रक्षा बंधन पर्व !!
●●●●●
.jpg)
1.jpg)
.jpg)
_(1)7.jpg)



10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)