PM-मोदी जी, वन नेशन - वन इलेक्शन एक देश - एक चुनाव कब तक - विधान सभा और लोक सभा के चुनाव एक साथ क्यों नहीं: एस एन श्रीवास्तव
लखनऊ: राज्य सभा टी.वी. द्वारा 27 फ़रवरी 2018 को विशेष में One Nation One Election। एक देश, एक चुनाव शीर्षक से प्रसारित खबर की वीडियो को लगाते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष - एस. एन. श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री - नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके पूछा है कि, चुनाव आयोग और संसदीय समिति भी इस पर मुहर लगा चुकी हैं, तो आखिर कम से कम विधान सभा और लोक सभा के चुनाव एक साथ क्यों नहीं ?-
(साभार- RSTV)
आप अपने ही कथन- 'वन नेशन - वन इलेक्शन' को क्रियान्वित क्यों नहीं कर रहे हैं ?-
प्रदेश अध्यक्ष / लोसपा ने प्रधानमंत्री - मोदी जी को भेजे अपने ट्वीट में लिखा है:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,
राजयसभा टी वी द्वारा इस वीडियो को देखिये।
आप सात वर्षो से प्रधानमंत्री हैं। आपका यह दूसरा कार्यकाल चल रहा है।
विधान सभा - लोक सभा चुनाव अभी भी अलग - अलग हो रहे हैं और देश का सैकड़ों करोड़ रुपया व मैन पावर बर्बाद हो रहा है।
'जनता' विश्व के सबसे महंगे लोकतंत्र में केवल धोखा और भुखमरी का शिकार हो रही है। माँ भारती कराह रही हैं।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी बराबर पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा के चुनाव तक एक साथ कराने की मांग करती रही है तथा चुनाव आयोग और संसदीय समिति भी इस पर मुहर लगा चुकी है।
तो आखिर कम से कम विधान सभा और लोक सभा के चुनाव एक साथ क्यों नहीं ?-
आप अपने ही कथन वन नेशन - वन इलेक्शन को क्रियान्वित क्यों नहीं कर रहे हैं ?- आखिर मंथन कब-तक?-
तो आखिर कम से कम विधान सभा और लोक सभा के चुनाव एक साथ क्यों नहीं ?-
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) June 29, 2021
आप अपने ही कथन वन नेशन - वन इलेक्शन को क्रियान्वित क्यों नहीं कर रहे हैं ?-
आखिर मंथन कब-तक?- https://t.co/PLbZyEDk3O
RSTV Vishesh - Feb 27, 2018: One Nation, One Election | एक देश, एक चुनाव
(साभार- RSTV / ट्विटर )
swatantrabharatnews.com