
उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरी, छह घायल
उत्तरकाशी (भाषा): उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र के लिवाडी गांव में बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने से छह व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए। आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलने पर झुलसे व्यक्तियों को उपचार के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला लाया गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि, घटना लिवाड़ी गांव में दोपहर को हुई जहां लोग खेतों में काम कर रहे थे। पटवाल ने बताया कि, आकाशीय बिजली गिरने से छह ग्रामीण उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com