
LIVE - बिहार विधानसभा चुनाव: मतगणना देर रात तक चल सकती है -R J D सबसे आगे - 70 सीटें जीती और 05 सीटों पर बढ़त
नयी दिल्ली/ पटना: चुनाव आयोग, नयी दिल्ली ने सोमवार को कहा था कि, बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में सामान्य से अधिक समय लगेगा और यह देर रात तक भी चल सकती है क्योंकि इस बार 63 प्रतिशत अधिक ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना मंगलवार की सुबह से जारी है।
भारतीय चुनाव आयोग द्वारा आज बुद्धवार को बिहार विधानसभा चुनाव के सभी 243 सीटों के 00:40 बजे जारी चुनाव परिणाम की ताजा स्थिति में RJD सबसे अधिक 70 सीटें जीत चुकी है तथा 05 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है जबकि BJP 64 सीटें जीत कर 10 सीटों पर बढ़त बनाकर दुसरे नंबर पर है।
बिहार विधानसभा के चुनाव परिणाम की (LIVE STATUS) ताज़ा स्थिति के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
GENERAL ELECTION TO VIDHAN SABHA TRENDS & RESULT NOV-2020Click links below for |
||||||||
|
swatantrabharatnews.com