उत्तर प्रदेश: बुद्धवार दिनांक 28 अक्टूबर को NEET TOPPER जनपद कुशीनगर निवासी कु.आकांक्षा सिंह को सम्मानित करेंगे उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री
लखख्नऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुद्धवार दिनांक 28 अक्टूबर, 2020 को नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट)-2020 परीक्षा में 720 अंकों की परीक्षा में पूरे 720 अंक प्राप्त करने वाली जनपद कुशीनगर निवासी कु. आकांक्षा सिंह को सम्मानित करेंगे।
ज्ञातव्य हो कि, 16 अक्टूबर यानि शुक्रवार को आए नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2020 के रिजल्ट में कुशीनगर जिले की आकांक्षा सिंह ने NEET परीक्षा में 720 अंकों की परीक्षा में पूरे 720 अंक प्राप्त कर देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
NEET TOPPERS
ओडिसा से सोयब आफताब और कुशीनगर से कुमारी आकांक्षा सिंह दोनों ने NEET परीक्षा में 720 अंकों की परीक्षा में पूरे 720 अंक प्राप्त कर Top (टॉप) किया है।
आकांक्षा सिंह कुशीनगर जिले के कसया नगर पालिका परिषद, अंबेडकर नगर (भरौली) निवासी राजेंद्र सिंह की पुत्री है।
लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष- एस एन श्रीवास्तव ने प्रदेश का गौरव बढ़ने के लिए कुमारी आकांक्षा सिंह को हार्दिक बधाई दी है।
(फोटो साभार- मल्टी मीडिया)
swatantrabharatnews.com