रेलमंत्री 'शर्म करो'- कोरोना महामारी के नाम पर रेल यात्रियों को 'लूटना बन्द करो' और उनकी 'जान को जोखिम में डालना बन्द करो': रघु ठाकुर
● कोरोना महामारी के नाम पर रेलमंत्री के सारे दावे झूठे!
● पुष्पक एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल!!
लखनऊ/ भोपाल: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर ने रेलमंत्री को झूठा और लुुटेरा बताया है!
रघु ठाकुर, 'पार्टी के दो दिवसीय कार्यक्रम' में दि: 08 सितम्बर 2020 को नई-दिल्ली से लखनऊ आये थे तथा 09 सितम्बर 2020 को पुष्पक एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान किए थे।'
रघु ठाकुर ने 09 सितम्बर 2020 को अपनी यात्रा के दौरान सोशल मीडिया (fb) पर रेल मंत्री को लिखा कि, "मै आज पुष्पक एक्स्प्रेस से लखनऊ से भोपाल जा रहा हूँ। स्लीपर क्लास के S १२ में २८ नम्बर बर्थ पर मेरा आरक्षण है। यहाँ रेल मंत्री के सारे दावे व घोषणाएं, जो कोरोना सुरक्षा के नाम पर की जा रहीं है, स्पष्ट झूठ सिद्ध हो रही हैं। बगेर सोशल डिस्टनसिंग के पूरी ७२ बर्थ आबन्टित है और लगभग ४० प्रतिक्षा सूची के व अनारक्षित यात्री है। मास्क तो शायद ही कोई मेरे व कुछ अन्य लोगों के अलावा लगाए हो। कानपुर निकले १ घण्टा के बाद भी कोई जाँच करने वाले नहीं पधारे हैं। हाॅ, कुछ पुलिस के भाई जरूर मास्क लगाए निकलते हैं, परंतु बेचारे किसी को कुछ कहते नहीं है। आखिर रेल मंत्री की घोषणा एक सीट छोड़कर सीट आबन्टित होगी, प्रतिक्षा सूची जारी नहीं होगी, जिसके बढे खर्च के नाम पर सारी रियायतें यहाँ तक कि वृद्ध व बीमार को दी जाने वाली रियायतें बन्द कर दी गई कहाँ है। कुल मिलाकर यह सारा खेल यात्रियों को लूटने का ही है। रेल मंत्री 'शर्म करो' - 'झूठ बोलना और जेब काटना बंद करो'।"
पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर द्वारा किए गए उपरोक्त प्रस्तुति और रेलमंत्री द्वारा की जा रही लूट पर प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए लोसपा प्रदेश अध्यक्ष- एस• एन• श्रीवास्तव ने कहा कि, "रेलमंत्री केवल भारतीय रेल को बेचने में लगे हैं। उनका सारा ध्यान रेलगाड़ियों व रेलपथ के रख-रखाव, संरक्षा, सुरक्षा और समय-पालन की तरफ लगने के स्थान पर 'कोरोना-महामारी' के नाम पर भारतीय रेल को बेचने व विभिन्न माध्यमों से जनता के धन को लूटने में लगा हुआ है। रेल मंत्री ही नहीं, पूरी भाजपा सरकार ही कोरोना महामारी के नाम पर जनता के धन को लूट रही है, रोजगार छीन रही है और पूरे देश में अराजकता फैला रही है, जिसका जवाब जनता बहुत जल्द देने जा रही है।
swatantrabharatnews.com