सागर तालाब पर फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र हो: रघु ठाकुर
सागर (म•प्र•), 07 अगस्त 2020: समतामूलक समाज हेतु समर्पित लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय संरक्षक- महान समाजवादी चिंतक व विचारक- साथी रघु ठाकुर के नेतृत्व में 'सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा' पिछले कई वर्षों से लगातार सागर झील के ऊपर चकरा घाट से संजय ड्राइव तक फ्लाईओवर / एलिवेटेड रोड के निर्माण की मांग करता रहा है तथा इसको लेकर अनेक बार सागर से दिल्ली तक धरने प्रदर्शन करता रहा है।
मोर्चे की निरंतर मांग व जन आंदोलन को स्वीकार कर सभी केंद्र व राज्य की सरकारें फ्लाई-ओवर/ एलिवेटेड-रोड के निर्माण की सहमति व्यक्त करती रही है।
रघु ठाकुर ने बताया कि, "इस वर्ष कोरोना की महामारी तथा लाकडाउन के कारण मार्च माह का दिल्ली का धरना संभव नहीं हुआ। मोर्चा मध्यप्रदेश नगरीय विकास मंत्री- श्री भूपेंद्र सिंह जी को धन्यवाद देता है कि, उन्होंने पद ग्रहण करते ही अपने प्रथम सागर प्रवास पर ही मोर्चे के प्रतिनिधि मंडल को न केवल आश्वस्त किया बल्कि उसी दिन स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर प्राथमिकता से फ्लाईओवर /एलिवेटेड रोड के काम को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया।"
रघु ठाकुर ने बताया कि, "मोर्चा ने पिछले वर्ष मार्च में दिल्ली धरने के समय केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एवम् माननीय प्रधानमंत्री- मोदी जी को ज्ञापन देकर फ्लाई ओवर / एलिवेटेड रोड के काम को स्मार्ट सिटी के तहत लेने की मांग की थी क्योंकि उसके पहले यह कार्य स्मार्ट सिटी के कार्यों में शामिल नहीं थे। प्रधान मंत्री जी को धन्यवाद कि, उन्होंने इसे स्वीकार किया था और शामिल कराया था। उसी के बाद पहली बार ग्वालियर मे स्मार्ट सिटी के कार्य में फ्लाई ओवर शामिल हो सका।"
रघु ठाकुर ने बताया कि, "मोर्चा फ्लाई ओवर/एलिवेटेड रोड की पूरी योजना स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार अधिकारियों को दे चुका है। जब श्री कमलनाथ जी मुख्यमंत्री थे तब भी मोर्चे ने उन्हें अपने पुराने ज्ञापन की याद दिलाते हुए ज्ञापन सौंपा था तथा पूर्व मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने मोर्चे की मांग पर सहमति व्यक्त करते हुए तत्कालीन कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजने को निर्देशित भी किया था।"
रघु ठाकुर ने कहा कि, "भूपेंद्र सिंह जी के विभागीय मंत्री बनने से नगर के नागरिकों के मन में उम्मीदें बढ़ी हैं और मोर्चे को अपेक्षा है कि, वह अवश्य शीघ्र इस कार्य को पूरा करायेंगे तथा इस जन आकांक्षा को पूरा कराएंगे ताकि नगर को यातायात की समस्या व जाम की समस्या और प्रदूषण की समस्या से स्थायी मुक्ति मिल सके।"
रघु ठाकुर ने बताया कि, "मोर्चे ने 25 मई 2017 को तत्कालीन सड़क एवं परिवहन मंत्री- श्री नितिन गडकरी को सागर शहर के तालाब के बीच से एक एलिवेटेड रोड/फ्लाईओवर बनाने और डीपीआर बनवाने को ज्ञापन दिया था, जिसका उत्तर श्री गडकरी के कार्यालय से 14 जून 2017 को मिला था तथा उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी भोपाल को अग्रिम कार्यवाही का निर्देश दिया था। वर्ष 2018 व 2019 में 2 बार हम लोग श्री गड़करी जी से मिले। श्री नितिन गडकरी ने प्रोटोकोल तोड़कर दो बार तत्कालीन म•प्र• के विभागीय सचिव श्री सुलेमान से फोन पर बात की और उन्हें कहा कि, वे इस प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति हेतु भेजें, परंतु राज्य सरकार ने और विशेषत: उस समय के ई एन सी ने अड़ंगा लगाकर फाइल को लंबित कर दिया। आजकल मीडिया में कुछ लोग त्रुटिपूर्ण व भ्रामक सूचनाएं दे रहे हैं।"
रघु ठाकुर ने बताया कि, "जबलपुर में श्री गडकरी ने जिस प्रकार दो एनएच को मिलाने के लिए फ्लाई-ओवर स्वीकृत किया था, उसी प्रकार दो एनएच भोपाल सागर और झांसी छिंदवाड़ा को फ्लाईओवर के माध्यम से सागर तालाब के ऊपर से बनाकर जोड़ने का निर्देश दिया था तथा उनके विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव देने के लिए कहा था। यह प्रस्ताव तैयार भी हो गया था, डीपीआर भी थी, काफी काम आगे बढ़ा था। अगर उस समय इ एन सी ने आंतरिक गुटबाजी के चलते इस प्रस्ताव को रोका न होता और दिल्ली भेज दिया होता तो यह कार्य हो चुका होता। ऐसा कम ही होता है कि केंद्रीय मंत्री किसी अधिकारी को फोन करें और इसके बाद भी अधिकारी प्रस्ताव न भेजे। अगर किसी भी जन-प्रतिनिधि ने उस समय कृपा कर अपनी सरकार के अधिकारी से प्रस्ताव भेजने भर की कृपा करा दी होती तो अभी तक काम बढ़ चुका होता।"
रघु ठाकुर ने कहा कि, "पर मोर्चा को खुशी है कि कम से कम अब विभागीय मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी ने इस कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया है तथा अब मोर्चे को उम्मीद है कि चकराघाट से संजय ड्राईव तक के एलिवेटेड रोड/फ्लाई ओवर का निर्माण हो सकेगा। मोर्चा उनके लिए हृदय से धन्यवाद देता है।"
swatantrabharatnews.com