अब रेल मंत्रालय में कोरोना ने दी दस्तक, रेल भवन दो दिन तक किया गया सील
. रेल भवन (Rail Bhawan) के आरपीएफ डीजी ऑफिस (RPF/ DG OFFICE) में काम करने वाला एक शख्स कोरोना पॉजिटिव (CORONA POSITIVE) पाया गया है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद यह कर्मचारी बीमार हो गया था।
नई दिल्ली, 14 मई: भारत सरकार के रेल मंत्रालय (रेल भवन) तक भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। दिल्ली स्थित रेल भवन में तैनात डीजी आरपीएफ ऑफिस का एक अर्दली कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना पॉजिटिव मिलने से रेल मंत्रालय को दो दिनों तक बंद कर दिया गया है। साथ ही आरपीएफ के डीजी दफ्तर में काम करने वाले कई लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।
रेल भवन का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि रेल भवन के डीजी ऑफिस में काम करने वाला अर्दली दिल्ली में ही दयाबस्ती इलाके में रहता है। दयाबस्ती इलाके में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद वह बीमार हो गया था। यह कर्मचारी अंतिम बार 6 मई को रेल भवन आया था। बाद में तबियत खराब होने के बाद वह छुट्टी पर चला गया। आज उस शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद रेल भवन को सील कर दिया गया है। साथ ही रेल भवन के डीजी ऑफिस में काम करने वाले तकरीबन 10 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
आरपीएफ के डीजी ने न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहा कि रेल भवन में कोरोना को लेकर सारी सुरक्षा बरती जा रही है। इस स्टाफ को दयाबस्ती में ही कोरोना संक्रमित के संपर्क की वजह से फैला है। इसको देखते हुए हमने पूरे रेल मंत्रालय को सैनिटाइज करने का काम शुरू किया है। हमलोग पता लगा रहे हैं कि वह कर्मचारी किन-किन लोगों के संपर्क में आया था।
भारत सरकार GOVERNMENT OF INDIA
रेल मंत्रालय MINISTRY OF RAILWAYS
रेलवे बोर्ड (RAILWAY BOARD)
CIRCULAR
Sub: Closure of Railway Board’s Office (Rail Bhawan) for 14th and 15th May, 2020 for intensive sanitization — reg.
In the wake of recent occurrence of a Corona positive case in the Ministry of Railways (Railway Board), it has been decided that the Railway Board’s Office at Rail Bhawan shall remain closed for 14″ and 15″ May, 2020 for intensive sanitization.
2. During the period intensive sanitization of the rooms/common areas of Railway Board’s Office (Rail Bhawan) shall be carried out.
3, The above issued with the approval of the competent authority.
No.2020/O&M/25/7/Misc.
Dated: 13/05/2020
(B. Majumdar)
Joint Secretary/ Railway Board
All Officers/Staff in Board’s Office, at Metro Station Building/Pragati
Maidan and Dayabasti, New Delhi.
Copy for information to:-
CRB, FC, ME, MRS, MMM, MS&T, MTR & MT.
(साभार- सेन्ट्रल गवर्नमेंट एम्पलॉयज न्यूज़)
swatantrabharatnews.com