दुनिया की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया - रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी के करीब 90 हज़ार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की.
विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और औद्योगिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (आईटीआई). - चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू के बिना केवल कम्प्यूटर आधारित परीक्षा शामिल
दुनिया की सबसे बड़ी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा अप्रैल–मई 2018 में होने की उम्मीद.
रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइटों के जरिये ग्रुप सी लेवल-I (तत्कालीन ग्रुप-डी) में करीब 90,000 पदों जैसे ट्रैक मैन्टेनर, प्वाइंटस मैन, हैल्पर, गैटमैन, कुली और ग्रुप सी लेवल-II श्रेणियों जैसे सहायक लोको पायलट (एएलपी), टैक्नीशियनों (फिटर, क्रेन ड्राईवर, लोहार, बढई) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित. ___ रेल मंत्रालय.
> 16 जोनल रेलवे में 89 हज़ार 409 पद की भर्ती, 'ऊँट के मुँह में जीरा" के बराबर.______ रेल सेवक संघ
>रेल सेवक संघ के महामंत्री - एस. एन. श्रीवास्तव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष- लोहानी को रेल सेवक संघ की मांगो पर ध्यान देकर 89 हज़ार 409 पदों पर भर्ती की प्रारम्भिक घोषणा पर दी बधाई और मांग की कि, "रेल की अधोसंरचना को सुदृढ़ करने और सुरक्षित यातायात के संचालन हेतु लगभग 19 लाख पदों पर और भर्ती की जाय.
रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइटों के जरिये ग्रुप सी लेवल-I (तत्कालीन ग्रुप-डी) में करीब 90,000 पदों जैसे ट्रैक मैन्टेनर, प्वाइंटस मैन, हैल्पर, गैटमैन, कुली और ग्रुप सी लेवल-II श्रेणियों जैसे सहायक लोको पायलट (एएलपी), टैक्नीशियनों (फिटर, क्रेन ड्राईवर, लोहार, बढई) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
(फोटो: एस. एन. श्रीवास्तव, महामंत्री - रेल सेवक संघ)
> रेल यात्री समय से और सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य पर पहुँचना चाहता है. रेल मंत्रालय NATIONAL RAIL PLAN 2030 को तभी पूरा कर सकता है, जब वर्तमान के रेल संचालन में संरक्षा, सुरक्षा और समय पालन के उद्देश्य में हम 100 प्रतिशत खरे उतरें. ____- रेल सेवक संघ
रेल मंत्रालय ने 15 फरवरी 2018 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर "दुनिया के सबसे बड़े भर्ती अभियानों में से एक की घोषणा की", जिस पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए रेल सेवक संघ के महामंत्री - एस. एन. श्रीवास्तव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को रेल सेवक संघ की मांगो पर ध्यान देकर 89 हज़ार 409 पदों पर भर्ती की प्रारम्भिक घोषणा पर बधाई दी और कहा कि, कम से कम रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने स्वीकार तो किया कि, कर्मचारियों कि भर्ती बिना सुरक्षित रेल यातायात मुहैया कराना संभव नहीं है.
रेल सेवक संघ ने कहा कि, एक तरफ वर्ष 1990 से ही रेलवे में रिटायर तथा आकस्मिक मृत्यु से रिक्त हुए पदों पर भर्ती धीरे- धीरे समाप्त होती गयी और दूसरी तरफ नयी और डबलिंग के कारण रेलवे लाइनों की ट्रैक किलोमीटर में इजाफा होता गया, नए- नए प्लेटफॉर्मों, पुलों के निर्माण होते गए, विद्युतीकरण का कार्य बढ़ता गया, रेल गाड़ियों की संख्या बढाती गयीं, जिससे निरिक्षण व मेंटेनेंस से लेकर संचालन तक के कार्य के लिए कर्मचारी कम पड़ते गए, कार्य प्रभावित होता गया, जिससे एक तरफ जहां रेल दुर्घटनाये बढ़ीं, वहीँ ट्रेनों का लेट होना, कैंसिल होना और पार्टली कैंसिल होना बदस्तूर बढ़ता गया और 16 जोनल रेलवे में 89 हज़ार 409 पदों की भर्ती, 'ऊँट के मुँह में जीरा" के बराबर है.
संघ के महामंत्री - एस एन श्रीवास्तव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को परामर्श दिया कि, रेलवे में ग्रुप- डी अर्थात चतुर्थ श्रेणी की भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता- कक्षा- 8 रखें और शारीरिक मापदंडों को प्राथमिकता दें, क्योंकि, रेल के भारी कार्यों में उन्ही की उपयोगिता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, रेल मंत्रालय को नयी योजनाओं से अधिक ध्यान वर्तमान की रेल और रेल संचालन को दुरुस्त करने में तथा रेल की अधोसंरचना को सुदृढ़ करने और सुरक्षित यातायात के संचालन हेतु लगभग 19 लाख पदों पर और भर्ती करने का काम करना चाहिए. रेल यात्री समय से और सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य पर पहुँचना चाहता है. रेल मंत्रालय NATIONAL RAIL PLAN 2030 को तभी पूरा कर सकता है, जब वर्तमान के रेल संचालन में संरक्षा, सुरक्षा और समय पालन के उद्देश्य में हम 100 प्रतिशत खरे उतरें.
रेल मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में रेल मंत्रालय ने "दुनिया के सबसे बड़े भर्ती अभियानों में से एक की घोषणा की", जो निम्नवत है:-
रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी लेवल-I (तत्कालीन ग्रुप-डी) और लेवल-II श्रेणियों में 89,409 पदों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया में से एक की घोषणा की है। ग्रुप सी लेवल-II पदों जैसे सहायक लोको पायलट (एएलपी), टैक्नीशियनों (फिटर, क्रेन ड्राईवर, लोहार, बढई) और ग्रुप सी लेवल-I (तत्कालीन ग्रुप-डी) पदों जैसे ट्रैक मैन्टेनर, प्वाइंटस मैन, हैल्पर, गैटमैन, कुली के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भर्ती अभियान उन उम्मीदवारों के लिए खुला है, जो ग्रुप सी लेवल-I पदों के लिए दसवीं और आईटीआई हैं तथा ग्रुप सी लेवल-II पदों जैसे सहायक लोको पायलट (एएलपी), टैक्नीशियनों के लिए दसवीं और आईटीआई अथवा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है अथवा इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और रेलवे में भर्ती होना चाहते हैं।
रेल मंत्रालय ने 18-28 आयु वर्ग के ऐसे उम्मीदवारों के लिए ग्रुप सी लेवल-II श्रेणियों के लिए संख्या सीईएन 01/2018 अधिसूचना प्रकाशित की है, जिन्होंने दसवीं पास कर ली है और उनके पास औद्योगिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (आईटीआई) अथवा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है अथवा वे इंजीनियरिंग में स्नातक हैं।
ग्रुप सी लेवल-I (तत्कालीन ग्रुप-डी) पदों के लिए संख्या सीईएन 02/2018 अधिसूचना ऐसे उम्मीदवारों के लिए प्रकाशित की है जो 18-31 आयु वर्ग के हैं और जिन्होंने दसवीं पास कर ली है और उनके पास औद्योगिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (आईटीआई) है। अधिसूचनाएं आरआरबी की वेबसाइट में अपलोड की जा चुकी हैं। वेबसाइट का लिंक इस प्रकार है :-
http://www.indianrailways.gov.in/railwayboard/view_section.jsp?lang=0&id=0,4,1244
ग्रुप सी लेवल-II पदों के लिए सातवें वेतन आयोग के अनुसार भत्तों के साथ मासिक (लेवल-II) वेतनमान (19,900-63,200) चुने हुए उम्मीदवारों को दिया जाएगा। ग्रुप सी लेवल-I (तत्कालीन ग्रुप-डी) के पदों के लिए सातवें वेतन आयोग के अनुसार भत्तों के साथ मासिक (लेवल-I) वेतनमान (18,000-56,900) चुने हुए उम्मीदवारों को दिया जाएगा। ग्रुप सी लेवल-II पदों के लिए आवेदन 5 मार्च 2018 तक और ग्रुप सी लेवल-I (तत्कालीन ग्रुप-डी) के पदों के लिए आवेदन 12 मार्च 2018 तक स्वीकार किए जाएंगे।
कम्प्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा, शारीरिक क्षमता परीक्षा, भर्ती के चरणों के दौरान दस्तावेज सत्यापन के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए मुफ्त स्लीपर क्लास रेलवे पास की सुविधा उपलब्ध होगी।
महत्वपूर्ण तारीखें:-
रेलवे भर्ती ग्रुप सी लेवल-II अधिसूचना |
3 फरवरी, 2018 |
रेलवे भर्ती ग्रुप सी लेवल-II 2018 ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत |
3 फरवरी, 2018 |
आवेदन बंद |
5 मार्च, 2018 |
कम्प्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा (सीबीटी) अस्थाई तौर से |
अप्रैल-मई , 2018 |
रेलवे भर्ती ग्रुप सी लेवल-I 2018 अधिसूचना |
10 फरवरी, 2018 |
रेलवे भर्ती ग्रुप सी लेवल-I 2018 ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत |
10 फरवरी, 2018 |
रेलवे भर्ती ग्रुप सी लेवल-I 2018 आवेदन फार्म बंद |
12 मार्च, 2018 |
कम्प्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा (सीबीटी) अस्थाई तौर से |
अप्रैल और मई 2018 के दौरान |
ग्रुप सी लेवल-II पदों के लिए रिक्तियों का विवरण:-
ग्रुप-सी लेवल-I (तत्कालीन ग्रुप-डी) पदों के लिए रिक्तियों का विवरण:-
swatantrabharatnews.com