....आखिर कब जागोगे........रघु ठाकुर
....आखिर कब जागोगे........रघु ठाकुर
लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर ने दिल्ली की प्रदुषण से हुयी जानलेवा स्थित पर गहरी चिंता ब्यक्त करते हुए दिल्ली वासियों और देशवासियों से पूछा है की आखिर कब जागोगे ?-
श्री ठाकुर ने देशवासियों का आह्वाहन करते हुए कहा कि दिल्ली ही नहीं, देश के उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों में वाहनों व् उद्योगों के धुओं और कार्बन के उत्सर्जन से स्थिति भयावह हो गयी और आज खुले वातावरण में साँस लेना भी मुश्किल हो रहा तथा बच्चे बूढ़े सब इसके शिकार हो रहे हैं.
दिल्ली, उत्तर प्रदेश व् अन्य प्रदेशों में प्रदूषण जानलेवा हो गया है जो एक मुश्त नहीं मारेगा बल्कि देशवासियों के लिए धीमा जहर साबित हो रहा है तथा विदेशी कम्पनियाँ भी अपने देश को प्रदूषण से सुरक्षित रखने के लिए इस देश में विकाश के नाम पर उद्योग लगाने व् पूँजी निवेश कर रहे हैं । काश रूढ़िवादियों व सरकार ने दिल्लीवासियों और देशवासिओं के हक में निर्देश के रूप में जारी की गई सुप्रीम कोर्ट की अपील सुनी होती।अब हालत इतनी गंभीरहो गई है कि बच्चों के स्कूल बन्द करना पड़ रहे हैं। लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी प्रारम्भ से ही उपरोक्त विकाश के विरुद्ध विदेशी पूँजी भगाओ, स्वाभिमान बचाओ, आंदोलन चला रही है तथा एक परिवार और अधिकतम एक कार की पक्षधर है ।
जागो देशवासियों अब तो जागो।
swatantrabharatnews.com