.jpg)
सलमान खान और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने लिया बप्पा का आशीर्वाद
मुंबई (अनिल 'बेदाग'): बांद्रा स्थित राहुल नरैन कानल के घर बप्पा के आगमन ने बना दिया माहौल पूरी तरह श्रद्धा, मिलनसारिता और चमकते चेहरों से भरपूर। राज्य की सत्ताधारी पार्टी के सोशल मीडिया हेड और जाने-माने समाजसेवी कानल के गणपति पंडाल में इस बार पहुंचे भाईजान सलमान खान और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, बप्पा के चरणों में शीश नवाने।
कानल के लिए गणेशोत्सव सिर्फ घर की खुशियाँ नहीं, बल्कि समाज की सेवा भी है। उनकी आई लव मुंबई फाउंडेशन इस त्योहार को घर की दीवारों से बाहर ले जाती है जहाँ प्रसाद बनता है ज़रूरतमंदों का भोजन, मिट्टी की मूर्तियाँ देती हैं पर्यावरण प्रेम का संदेश और विसर्जन के साथ लगते हैं पेड़।
इस बार भी बप्पा के दरबार में यही समावेशी जज़्बा गूंजा। बांद्रा की गलियों में बंटा प्रसाद और पंडाल में आए ख़ास मेहमान। सलमान खान, जो कई बार कानल के साथ सामाजिक कामों में जुड़ चुके हैं, सबसे पहले बप्पा के आगे झुके। थोड़ी देर बाद ही डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी पहुंचे, बप्पा की आराधना करने।
*****