सरकार ने कहा, पेंशन में कमी का कोई प्रस्ताव नहीं - स्वतंत्र भारत न्यूज़ की पड़ताल पर सरकार ने लगाई मुहर
स्वतंत्र भारत न्यूज़ का तुरन्त असर:
लखनऊ/ नई-दिल्ली: स्वतंत्र भारत न्यूज़ ने दिनांक 17 अप्रैल 2020 को कोविड-19: पड़ताल: 20% पेंशन कटौती का हुआ फैसला, आदेश तुरंत प्रभाव से लागू , खबर की जानें सच! शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी जिसमें Whats App पर वायरल हो रहे You Tube के लिंक के साथ खबर- "अभी अभी वित्त मंत्रालय की बैठक में 20% पेंशन कटौती का हुआ फैसला, आदेश तुरंत प्रभाव से लागू": की पड़ताल स्वतंत्र भारत न्यूज़ के संपादक- एस एन श्रीवास्तव ने स्वयं की थी और पाया था कि, यह खबर पूरी तरह झूठी है और अब भारत सरकार ने भी स्वतंत्र भारत न्यूज़ द्वारा प्रकाशित खबर को संज्ञान में लिया और कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने आज विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि, "केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के संज्ञान में यह बात आई है कि वैश्विक महामारी कोविड - 19 और मौजूदा आर्थिक परिदृश्य को लेकर कई अफवाहें हैं कि सरकार पेंशन में कमी / बंद करने पर विचार कर रही है। यह पेंशनभोगियों के लिए चिंता का विषय बन गया है।
जैसा कि पहले स्पष्ट किया गया है, यह दोहराया जा रहा है कि पेंशन में कमी करने का कोई प्रस्ताव नहीं है और सरकार के द्वारा इस संबंध में किसी भी कार्य पर विचार नहीं किया गया है। इसके बजाय, सरकार पेंशनभोगियों के कल्याण और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।"
swatantrabharatnews.com