कोविड-19: पड़ताल: 20% पेंशन कटौती का हुआ फैसला, आदेश तुरंत प्रभाव से लागू , खबर की जानें सच!
पड़ताल में प्रस्तुत है - Whats App पर वायरल हो रहे You Tube के लिंक के साथ खबर- "अभी अभी वित्त मंत्रालय की बैठक में 20% पेंशन कटौती का हुआ फैसला, आदेश तुरंत प्रभाव से लागू": की पड़ताल:
लखनऊ: आज 17 अप्रैल 2020 को 14 बजकर 50 मिनट पर हमारे रेलवे के रिटायर्ड सीनियर का व्हाट्सअप पर एक YOU TUBE Link (वीडियो) के LOGO के साथ सन्देश आया कि, "अभी अभी वित्त मंत्रालय की बैठक में 20 % पेंशन कटौती का हुआ फैसला, आदेश तुरंत प्रभाव से लागू" शीर्षक से सन्देश मिला तो हमें आश्चर्य हुआ और सबसे पहले हमने इसके लिंक को क्लिक किया तो यह खुला ही नहीं और लिख कर आ गया कि, "यह प्राइवेट वीडियो है।"
शक और पक्का हुआ तथा हमने इसकी पड़ताल भारत साकार के पत्र सूचना कार्यालय (PIB) से की तो वहां इस तरह की किसी खबर का प्रकाशन ही नहीं था।
अतैव जांच में पाया गया कि, यह प्राइवेट वीडियो/ खबर- "अभी अभी वित्त मंत्रालय की बैठक में 20 % पेंशन कटौती का हुआ फैसला, आदेश तुरंत प्रभाव से लागू" जो वायरल हो रहा है, पूरी तरह झूठी है।
(संपादक)
swatantrabharatnews.com