इलाहाबाद (प्रयागराज) से अब रोज 05 शहरों के लिए 06 उड़ान
बम्हरौली एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री नंदी ने किया उद्घाटन
इलाहाबाद (प्रयागराज): अभी तक प्रयागराज से पूर्वी भारत के लिए सीधी उड़ान नहीं थी, लेकिन शुक्रवार से पूर्व का द्वार कहे जाने वाले कोलकाता के लिए प्रयागराज से सीधी उड़ान शुरू हो गई। कोलकाता के साथ ही रायपुर के लिए भी सीधी फ्लाइट शहर को मिल गई। हवाई सेवा का शुभारंभ सूबे के उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बम्हरौली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में किया।
इस उड़ान के शुरू होने के साथ अब यहां से पूर्व में कोलकाता, पश्चिम में मुंबई, उत्तर में दिल्ली एवं दक्षिण में बंगलूरू के लिए नियमित रूप से सीधी हवाई सेवा उपलब्ध है। कोलकाता और रायपुर की सीधी उड़ान शुरू होने के बाद प्रयागराज से अब प्रतिदिन पांच शहरों के लिए छह नियमित उड़ान हो गई है। यहां से दिल्ली के लिए दो और मुंबई, कोलकाता, रायपुर एवं बंगलूरू के लिए प्रतिदिन एक-एक सीधी फ्लाइट है। विमानन कंपनी इंडिगो ने 72-72 सीट वाला एटीआर श्रेणी का विमान कोलकाता और रायपुर के लिए शुरू किया है। पहले दिन कोलकाता से 72 मुसाफिर प्रयागराज आए, जबकि वहां जाने वाले यात्रियों की संख्या 66 रही। इसी तरह प्रयागराज से रायपुर 70 मुसाफिर गए, जबकि वहां से 71 यात्री प्रयागराज आए। इसके अलावा उसमें दो छोटे बच्चे भी रहे। इस तरह से पहले दिन कुल 281 यात्रियों का आवागमन इन दोनों फ्लाइटों से हुआ।
इस अवसर पर उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई सफर करे, इसी वजह से पीएम मोदी के नेतृत्व में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) उड़ान के तहत सस्ती हवाई सेवा की शुरुआत हुई है। उन्होंने शीघ्र ही कुछ और शहरों के लिए भी सीधी फ्लाइट की शुरू करने की बात कही। इसके पूर्व फ्लाइट शुभारंभ के मौके पर इंडिगो अफसरों ने भी माना कि प्रयागराज से हमें अच्छा रिस्पांस मिला। आने वाले समय में कई अन्य शहरों के लिए भी प्रयागराज से सीधी फ्लाइट शुरू की जाएगी।
कोलकाता, रायपुर उड़ान की समय सारिणी:
6ई7988 कोलकाता - प्रयागराज/ सुबह 06:45 - 09:25 बजे
6ई7989 प्रयागराज - रायपुर/ सुबह 10:05 - 12:00 बजे
6ई7991 रायपुर - प्रयागराज/ दोपहर 12:20 - 01:50 बजे
6ई7993 प्रयागराज - कोलकाता दोपहर 0210 - 04:10 बजे
swatantrabharatnews.com