एनआईए ने आईएसआईएस प्रेरित मॉड्यूल का पर्दाफाश किया - उत्तर प्रदेश और दिल्ली से 10 गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में छापेमारी कर आईएसआईएस से प्रेरित एक संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया।
नई-दिल्ली: एनआईए ने इस सिलसिले में कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन पर राजनीतिक हस्तियों और दिल्ली में सरकारी प्रतिष्ठानों सहित उत्तर भारत के कई अन्य हिस्सों में हमले की योजना बनाने का आरोप है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एनआईए ने "हरकत उल हर्ब ए इस्लाम" नाम के नए मॉड्यूल की अपनी जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में 17 जगहों पर छापेमारी की। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मेरठ, अमरोहा और लखनऊ में 17 जगहों पर पड़े इन छापों में स्थानीय स्तर पर बनाया गया रॉकेट लॉंचर, फिदायीं हमलों में इस्तेमाल की जाने वाली जर्सी बनाने की चीजें और 100 अलार्म घड़ियां जिनका इस्तेमाल टाइमर के तौर पर करने की तैयारी थीए बरामद की गई।
आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले एनआईए ने यह कार्रवाई की है।
अधिकारियों ने बताया कि छापों के बाद एनआईए ने ष्हरकत उल हर्ब ए इस्लामष् से कथित तौर पर जुड़े 16 लोगों को पकड़ा। मोटे तौर पर ष्हरकत उल हर्ब ए इस्लामष् का अनुवाद होता है ष्इस्लाम की खातिर जंगष्।
एनआईए के महानिरीक्षक ;आईजीद्ध आलोक मित्तल ने पत्रकारों को बताया कि पकड़े गए 16 लोगों में से 10 को एजेंसी ने गिरफ्तार किया जबकि छह से पूछताछ की जा रही है। कुछ अन्य गिरफ्तारियां मुमकिन हैं।
उन्होंने बताया कि पांच लोगों को अमरोहा जबकि पांच को पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलमपुर और जाफराबाद से गिरफ्तार किया गया।
एनआईए ने कहा कि ष्ष्काफी कट्टर मॉड्यूलष्ष् पूरी तरह स्वपोषित है और इसके सदस्यों की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि अब तक सामने नहीं आई है।
मित्तल ने कहा कि यह मॉड्यूल अपने विदेशी आकाओं के संपर्क में था। उन्होंने कहा कि उसके विदेशी आकाओं की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
छापों में बड़ी संख्या में विस्फोटकए एक देसी रॉकेट लॉंचरए 100 मोबाइल फोन और 135 सिम कार्ड भी बरामद किए गए। 7ण्5 लाख रुपए नगद भी बरामद किए गए।
उन्होंने कहाए ष्ष्दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई जहां से 16 संदिग्ध हिरासत में लिए गए और उनमें से 10 को गिरफ्तार किया गया।ष्ष्
मित्तल ने कहाए ष्ष्उनकी तैयारी का स्तर दिखाता है कि वे फिदायीं हमलों को अंजाम देने वाले थे।ष्ष्
लखनऊ में उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते ;एटीएसद्ध के महानिरीक्षक ;आईजीद्ध असीम अरुण ने बताया कि एटीएस के साथ एक संयुक्त अभियान में एनआईए ने कार्रवाई को अंजाम दिया और पांच लोगों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से पकड़ा।
अधिकारियों के मुताबिकए संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद पिछले कुछ समय से एनआईए इस समूह पर नजर रख रहा था।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com