बैचारिक पार्टियों का मतदाता समूह लगभग समाप्त हो गया है: रघु ठाकुर
बैठक में तीन प्रस्ताव पास एवं कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी गई।
भोपाल: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लोहिया सदन, जहांगीराबाद, भोपाल में संपन्न हुई। बैठक में तीन राज्यों के पार्टी के चुनाव परिणामों पर मंथन व चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभूदयाल बघेल ने की। बैठक में विशेष रूप से पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघुठाकुर जी उपस्थित रहे। बैठक में मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष- श्यामसुंदर सिंह यादव, प्रताप मलिक, जावेद उस्मानी, गणेश सविता, दयाशंकर शर्मा, आरएस चौहान, शालिगराम पाल, जयंत तोमर, एडवो• पुष्पेंद्र सिंह, रामशंकर पुरोहित, अजय श्रीवास्तव, विन्देश्वरी पटेल, असगर खान, अनूप सिंह, शिवराज सिंह, भरत सराठे, विनोद मिश्रा, रूप सिंह तोमर आदि विभिन्न प्रांतों से पहुंचे पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- श्री रघुठाकुर ने चर्चा के दौरान कहा कि चुनाव परिणाम चुनाव के समय के वातावरण के अनुकूल ही रहे हैं तथा किसी बड़े या व्यवस्था के बदलाव के लिए नहीं है।
एक चिंताजनक प्रवृत्त का विकास मतदाताओं में हो रहा है कि वे किसी वैचारिक पक्ष के साथ खड़े होने के बजाय दो बड़े समूहों के चुनाव के खेवनहार बन रहे हैं। सत्ता से नाराज या निराश लोग किसी वैचारिक परिवर्तन का हिस्सेदार बनने के बजाय दूसरे संभावित सत्ता पाने वाले पक्ष के पीछे चलने लगे हैं बैचारिक पार्टियों का मतदाता समूह लगभग समाप्त हो गया है और मतदाता जो बड़े दलों के बीच बट गया है इस कारण भी वैचारिक दलों के अस्तित्व का प्रश्न खड़ा होने लगा है।
लोसपा जैसे वैचारिक दलों के लिए चुनाव आयोग के अव्यवहारिक कठोर और कुछ अतार्किक नियम भी अवरोध पैदा कर रहे हैं। चुनावी प्रक्रिया की तकनीक पर होने वाला खर्च बढ़ता जा रहा है यहां तक कि 70 - 70 पेज के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र व शपथ पत्र बनाने का खर्च बढ़ा दिया गया है। कारपोरेट के पैसे से लड़ने वाली पार्टियों के लिए यह सब सहज खेल है परंतु लोसपा जैसी वैचारिक पार्टी के लिए यह एक बड़ा संकट है इसका कोई फौरी निदान नजर नहीं आता।
पार्टी इस दौर में चुनाव लड़ने वाले साथियों का अभिनंदन करती है। जो साधन विहीन होते हुए भी चुनाव के मैदान में डटे रहे व टक्कर लेते रहे उन्होंने न कभी पैसा का रोना रोया न हार व जीत की चिंता की, वरन् पार्टी के प्रस्ताव के अनुसार हारने को भी संघर्ष के मैदान में डटे रहे ऐसे दौर में ही पार्टी के वफादार साथियों की पहचान होती है।
लोसपा आगे प्रयास करेगी कि समविचार वाले दलों के साथ मिल कर एक कुछ ताकतवर शक्ति बने ताकि निराशा या परिवर्तन करने या नकारात्मक मतदान करने वाले मतदाताओं के समर्थन का केंद्र बन सके।
श्री ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव के मतदाताओं ने खंडित जनादेश दिया है बड़ी पार्टी के रूप में कांग्रेस को चुना है परंतु पूर्ण बहुमत नहीं दिया है इसका मतलब है कि प्रदेश की जनता ने जहां एक तरफ पिछली भाजपा सरकार को पुनः शासन के योग्य नहीं माना वहीं कांग्रेस को भी अकेले शासन के योग्य नहीं माना है।
बैठक के दौरान तीन प्रस्ताव पास किए गए जिसमें,
1. दक्षिण अफ्रीकी देश घाना में पिछले दिनों पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी ने महात्मा गांधी जी प्रतिमा का घाना विश्वविद्यालय में अनावरण किया था परंतु बाद में छात्रों के विरोध के आधार पर विश्व विद्यालय प्रांगण से विश्वविद्यालय ने महात्मा गांधी प्रतिमा का हटाने का निर्णय लिया है छात्रों के विरोध का आधार यह बताया जाता है कि श्रीमती अरुंधति राय की पुस्तक के आधार पर छात्रों में महात्मा गांधी को नस्ल भेदी माना और उनकी मूर्ति को हटाने का अभियान चलाया यह महात्मा गांधी का अपमान मात्र नहीं है बल्कि समूचे देश और दुनिया की मानवता का अपमान है दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला अपने आप को गांधी का अनुयाई मानते थे और गांधी का चित्र रखते थे अमेरिका के रंग विरोधी आंदोलन के नेता स्वर्गीय मार्टिन लूथर जो अश्वेत थे गांधी को अपना आदर्श मानते थे।
भारत सरकार का यह दायित्व था कि सरकार अपने दूतावास के माध्यम से छात्रों से संपर्क करती और उन्हें तथ्यो़ से अवगत कराती पर ऐसा लगता है कि भारत सरकार अपने दायित्वों से विमुख रही है आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अपने पक्ष रखने को दुनिया में नहीं हैं और इसीलिए हम सब भारतीयों का दायित्व है कि हम सब उनके साथ खड़े हों।
पार्टी भारत सरकार से अपील करती है कि सरकार घाना के भारतीय दूतावास से कहे कि वे छात्रों से संपर्क करें और भारत के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता कराएं ताकि मिथ्या आरोपों की कालिमां महात्मा गांधी के ऊपर से हट सके।
पार्टी अपने सभी शाखाओं और पदाधिकारियों साथियों से अपील करती है कि वे प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजें और सरकार के कानों तक आवाज पहुंचाएं। तथा पार्टी की सभी शाखाएं नया साल गांधी जी के नारे के साथ मनाएंगी।
2 . पार्टी प्रयास करेगी के आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व एक वैचारिक चिंतन शिविर का आयोजन करें। इस कार्य हेतु पार्टी श्री शंभू दयाल बघेल, श्री श्याम सुंदर सिंह यादव एवं श्री अनूप सिंह की 3 सदस्य समिति का गठन करती है। शिविर के मुद्दों को तय करने हेतु श्री जयंत सिंह तोमर को अधिकृत किया गया है।
3. पार्टी निष्क्रिय शाखाओं का पुनर्गठन करने का निर्णय करती है तथा पार्टी के संगठन मंत्री श्री रामाशंकर पुरोहित को अधिकृत करती है।
मनोनीत:
पार्टी साथी असगर खान को चुनाव आयोग मैं चुनाव चिन्ह व अन्य चुनाव संबंधित कार्यों हेतु अधिकृत करती है राष्ट्रीय संरक्षक जी की संस्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्री राजेंद्र वर्मा एडवोकेट दिल्ली को राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी उत्तराखंड तथा सह प्रभारी उत्तर प्रदेश व दिल्ली प्रदेश श्री विद्यानंद जी एडवोण् को राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी तेलंगाना राज्य शाखा तथा श्री असगर खान को प्रदेश प्रवक्ता तथा प्रदेश मंत्री लोसपा मध्य प्रदेश व प्रभारी चुनाव आयोग कार्य मनोनीत किया है।
बधाई:
पार्टी नवनिर्मित सरकार के मुखिया श्री कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देती है और उम्मीद करती है कि वे अपने घोषणा पत्र यानी वचन पत्र को अक्षरसय क्रियान्वित करेंगे।
श्रद्धांजलि
अन्त में पूर्व मंत्री स्वण् केप्टन जय नारायण निशाद के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
swatantrabharatnews.com