सिस्टम डाउन होने से डेढ घंटे बाधित रही इंडिगो की सेवाएं
नई-दिल्ली: सात अक्टूबर (भाषा) विमानन कंपनी इंडिगो का सिस्टम डाउन होने से रविवार को सभी हवाई अड्डों पर उसकी सेवाएं करीब 90 मिनट तक बाधित रहीं।
इंडिगो प्रवक्ता ने कहा, "आज दोपहर को सिस्टम डाउन के कारण हमारे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हम इस असु्विधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं।"
प्रवक्ता ने कहा कि अब उड़ान और चेक इन सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।
इंडिगो बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है और प्रति दिन औसतन 1,000 से अधिक उड़ानें परिचालित करती है।
swatantrabharatnews.com