.jpg)
देश भर में पाँच लाख से ज्यादा विद्यालयों में आयोजित हुआ *हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान संकल्प कार्यक्रम* - लाखों शिक्षकों व करोड़ों विद्यार्थियों ने ली पांच संकल्पों की शपथ
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का ऐतिहासिक आयोजन
उरई, 1 सितम्बर 2025: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में सोमवार को देश के 5 लाख से अधिक विद्यालयों में "हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान "संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लाखों शिक्षकों एवं करोड़ों विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में पांच संकल्पों की शपथ ली।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देश के सबसे बड़े शिक्षक संगठन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से सम्बद्ध राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी बोर्ड्स से मान्यता प्राप्त कक्षा 12 तक के सभी जनपदों के एक लाख से अधिक विद्यालयों में "हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान" संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद जालौन में अधिकांश सरकारी व एडेड तथा निजी विद्यालयों में भी कार्यक्रम हुए। पूरे देश भर में पांच लाख विद्यालयों में यह संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने बताया कि यह संकल्प कार्यक्रम प्राचीन भारतीय परंपरा में शिक्षा के उद्देश्य का संवाहक एवं संवर्धक बनेगा जिससे चरित्र निर्माण, व्यक्ति निर्माण एवं राष्ट्र के पुनर्निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा एवं विद्यार्थी व शिक्षक मिलजुल कर शैक्षिक उन्नयन एवं राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए कार्य करेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पांच संकल्पों की शपथ ली जिसमें मिलजुल कर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित तथा प्रेरणास्पद बनाने, विद्यालय के संपदा, संसाधन तथा समय को राष्ट्र धन मानते हुए उनका संरक्षण एवं विवेक पूर्वक उपयोग करने, विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाने जहां कोई भेदभाव न हो व सभी समभाव से सीखने और सिखाने के पथ पर अग्रसर रहने, शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं अपितु चरित्र निर्माण, आत्मविकास और समाज सेवा का साधन मानकर कार्य करने, विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं अपितु संस्कार सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहने के साथ ही यह दृढ़ संकल्प लिया गया कि "हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र निर्माण का आधार है।"
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रदेशीय मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, कार्यक्रम के जिला संयोजक अभिषेक पुरवार, जिला सह-संयोजक हेमा पटेल व सौरभ सोनी सहित जिला, ब्लॉक व नगर इकाइयों के समस्त पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों व प्रबुद्धजनों को बधाई दी व आभार व्यक्त किया है।
*****