उत्तरी सीरिया में धमाका, 18 की मौत, कई लोग घायल
ब्रिटेन की संस्था सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने 18 लोगों के मारे जाने की सूचना दी है.
उत्तरी सीरिया में हुए एक धमाके में 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. एक विपक्षी सीरियाई कार्यकर्ता ने इसकी जानकारी दी. धमाके की असली वजह क्या है, फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल पाया है.
विपक्ष की ओर से संचालित सीरियन सिविल डिफेंस, जिसे व्हाइट हेलमेट्स भी कहा जाता है, ने जानकारी दी कि तुर्की बॉर्डर के नजदीक रविवार को जोरदार धमाका हुआ जिसमें कई लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हैं.
न्यूज एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की संस्था सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने 18 लोगों के मारे जाने की सूचना दी है. अभी यह साफ नहीं है कि मरने वालों में सभी नागरिक हैं और कोई और. ऑब्जरवेटरी ने कहा कि बेसमेंट तले एक आयुध डिपो को धमाका कर उड़ाया गया है. यह डिपो अल-कायदा से जुड़ा संगठन लिवेंट लिबरेशन कमेटी का एक हथियार सौदागर चलाता था.
इस बीच, सीरिया के इदलीब प्रांत में सीरियाई सरकार के सैनिक विरोधी खेमे के हथियारबंद लड़ाकों से जूझ रहे हैं.
(साभार- बी.एस.)
swatantrabharatnews.com