कोल इंडिया ने टाला एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य
कोलकाता: कोल इंडिया लिमिटेड ने जमीनी हकीकतों के मद्देनजर एक अरब टन कोयला उत्पादन के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को कम से कम दो साल के लिए टाल दिया है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने पीटीआई -भाषा से कहा, ‘‘एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है लेकिन यह विभिन्न जमीनी हकीकतों को देखते हुये 2020 तक पाना संभव नहीं है जैसा कि पहले सोचा गया था। हम इसे अब से अगले तीन-चार साल में हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं।’’
सरकार ने इससे पहले वित्तवर्ष 2019-2020 तक एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा था।
कंपनी ने अपनी ताजा सालाना रिपोर्ट में कहा है कि कोल इंडिया अपनी कोयला खानों से ज्यादा से ज्यादा कोयला निकालने और गंतव्य तक पहुंचाने के लिये रेलवे लाइनों में निवेश कर रहा है। इसके अलावा रेलवे रैक की भी खरीद कर रहा है लेकिन इस दौरान अक्षय ऊर्जा स्रोतों में हो रही तीव्र वृद्धि को देखते हुये उसे अपने पहले के उत्पादन लक्ष्य की समीक्षा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2017- 18 में 56.70 करोड़ टन कोयले का उत्पाद किया। चालू वित्त वर्ष में उसका 63 करोड़ टन उत्पादन का लक्ष्य है।
(साभार- बी.एस.)
swatantrabharatnews.com