अभी- अभी: नेट का परिणाम जारी, 56 हजार अभ्यर्थी सफल
ऐसा पहली बार हुआ है जब परीक्षा के तीसरे सप्ताह में ही परिणाम आ गया हो।
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का परिणाम जारी कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब परीक्षा के तीसरे सप्ताह में ही परिणाम आ गया हो। 55,872 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। इनमें से 3929 अभ्यर्थियों का चयन जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए भी हुआ है।
विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए सीबीएसई द्वारा नेट का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष आठ जुलाई को 84 विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए 91 शहरों में 2082 केंद्रों पर नेट का आयोजन हुआ था। 11,48235 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जबकि दो प्रश्नपत्रों में कुल 859498 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। इनमें कुल 55,872 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।
इस वर्ष नेट के प्रारूप में बदलाव किया गया था। इसके तहत परीक्षार्थियों को तीन की जगह दो प्रश्न पत्र ही हल करने थे।
swatantrabharatnews.com