लो.स.पा.ने की नुक्कड़ सभा- आंदोलन तेज करने की चेतावनी
- मौत और दुर्घटना को दावत दे रहे खुले मैन होल्स व गड्ढों से भरी सड़कों से पटी है राजधानी लखनऊ की सड़कें और गलियाँ - क्षेत्रीय लोगों में बढ़ रहा आक्रोश
लखनऊ: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने आज कानपुर रोड स्थित इंद्रलोक कॉलोनी में "लखनऊ मेट्रो में विकास के नाम पर टिकट बुकिंग तक के काउन्टर बन्द कर रोजगार समाप्त करने वाली मशीन लगाने तथा बेरोजगारी बढ़ाने के बिरोध में और स्थानीय जन-सुबिधाओं- खुले मैन होल व गड्ढों से भरी सड़कों को जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को पत्र, ई-मेल और ट्वीट के माध्यम से आग्रह करने के उपरांत भी ठीक नहीं कराने" के बिरोध में प्रदर्शन और नुक्कड़ सभा की.
विजय नगर चौकी के पीछे मानस नगर रेलवे लाइन के किनारे करीब 100 मीटर गली अथवा नाली का बहुत खराब हाल है बच्चे स्कूल नही जा पाते बैग ले कर पानी मे गिर जाते है "ओम पांडेय के मकान से लेकर CK मिश्रा के मकान तक".
नुक्कड़ सभा में क्षेत्रीय निवासियों और महिलाओं ने बताया कि, "हम सभी मोहल्ले वासिओ ने " विधयाक, संसद, सभासद, नगर निगम सभी जगह गई परंतु एक ही उत्तर मिला "बजट नही है". हम लोगो को बहुत परेशानियो का सामना करना पड़ता है।
नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए लो.स.पा. के प्रदेश अध्यक्ष- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने खुले मैन होल व गड्ढों से भरी सड़कों को जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को पत्र, ई-मेल और ट्वीट के माध्यम से आग्रह करने के उपरांत भी ठीक नहीं कराने" के बिरोध में प्रदर्शन और नुक्कड़ सभा की तथा चेतावनी देते हुए कहा कि, क्षेत्र के सभासद और बिधायक से लेकर मुख्य मंत्री तक जन-समस्याओं से बिमुख होकर केवल नयी योजनाओं के क्रियान्वन से धन बटोरने में लगे हैं. कोई मरे- जिए इन्हें मतलब नहीं हैं आज लोग एक तरफ खुले मैन-होल और बढाती बेरोजगारी का शिकार हो रहे हैं तो दूसरी तरफ उनका परिवार दूषित जल और बढ़ रहे शराब और बियर की दुकान से- नशाखोरी का.
लखनऊ मेट्रो द्वारा बुकिंग काउंटर बंद करके बेरोजगारी बढ़ाने वाली बेन्डिंग मशीन लगाने का और बिरोध करते हुए कहा कि, विकास के नाम पर सरकार मशीनीकरण करके आम आदमी के रोजगार को ख़त्म कर रही जिससे अराजकता बढ़ रही है और आये दिन लूट-पाट व हत्याएं हो रही है. अराजकता का आलम यह है कि, महामहिम राजयपाल और मुख्य मंत्री के नाक के निचे भी हत्याएं और लूट कि घटनाएं होने लगी हैं जिससे आम आदमी भयग्रस्त और तनावग्रस्त जीवन जीने पर मजबूर हो चुका है. पूरा प्रदेश अराजकता का शिकार हो रहा है.
सरकार न तो बेरोजगारी पर ध्यान दे रही है और ना ही जन-सुबिधाओं पर ध्यान दे रही है, केवल योजनाओं और ट्रेड वर्किंग के माध्यम से जनता का शोषण और जनता के धन को लूट रही है.आज हालात ये हैं कि, लोग रेलवे ऐसे भारत के सबसे बड़े औद्योगिक संस्थान में आउट-सोर्सिंग के कारण 4000/= (चार- चार हज़ार रुपये) में बारह घंटे कार्य करने पर मज़बूर हो रहे हैं.
यहां तक कि, अरबों रुपये से तैयार की जा रही मेट्रो को चले दो दिन नहीं हुए, वहाँ भी रोजगार को ख़त्म करके आदमी के स्थान पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद करके बेन्डिंग और चार्जिंग मशीनें लगा दी गयी.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, ऐसा विकास जिससे रोजगार समाप्त होता हो, वह विकास नहीं बिनास है और सरकार बिनास के रास्ते पर निकल पड़ी है.
श्रीवास्तव ने चेतावनी देते हुए रेलवे प्रशासन, जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार को आगाह किया कि, यदि मुख्य मार्गों व् आवासीय कालोनियों में मौत को दावत दे रहे मैनहोलों और गड्ढों को अविलम्ब बंद नहीं किया गया तथा मेट्रो रेलवे और अन्य प्रतिष्ठानों में मशीनीकरण कर रोजगार समाप्त करना अविलम्ब बंद नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा.
नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता लखनऊ जिलाध्यक्ष- श्री ए.के.तिवारी ने की तथा लो.स.पा. नेता- श्री शिव दयाल , राम अनुज, चंद्रमोहन, उमेश और अन्य कालोनीवासियों ने बिरोध प्रदर्शन और नुक्कड़ सभा में भागेदारी की.
swatantrabharatnews.com