लखनऊ में राजभवन के सामने गार्ड की हत्याकर कैश वैन से 6.44 लाख लूटे
- बाइक सवार बदमाशों ने कैश वैन चालक धर्मेंद्र और गार्ड को गोली मारकर 20 लाख रुपया लूट लिया। गोली लगने से कैश वैन चालक धर्मेंद्र की मौत हो गई जबकि गार्ड घायल है।
लखनऊ: राजभवन के बाहर सोमवार को बाइक सवार एक बदमाश ने दिनदहाड़े कैश वैन से 6.44 लाख रुपये लूटकर गार्ड की हत्या कर दी। बदमाश ने कैश वैन के ड्राइवर और कस्टोडियन को भी गोली मारी।
वीवीआइपी इलाके में बदमाश ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देकर सुरक्षा-व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक एक्सिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखा बदमाश चिह्नित किया जा रहा है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
विशेषखंड गोमतीनगर स्थित एसआइपीएल (सिक्योरिटांस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) कंपनी से सीतापुर निवासी कैश वैन गार्ड इंद्रमोहन, लखनऊ निवासी ड्राइवर रामसेवक व कस्टोडियन उमेश चंद्र ने पौने चार बजे के करीब राजभवन के बाहर कानून मंत्री बृजेश पाठक के घर के पास गाड़ी खड़ी की।
इस लूट और हत्या की वारदात पर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.}- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ट्वीट कर कहा है कि, इस बात को समझना होगा कि, इंसान को पेट भरने के लिए रोटी चाहिए और रोटी के लिए काम.
पेट भरने के लिए पैसा सबको चाहिए, चाहे रोजगार से मिले या लूट से.
राजभवन और मुख्यमंत्री के नाक के निचे कैशवैन की करोङो की डकैती और ह्त्या का मुख्य कारण सुरसा की तरह बढ़ रही बेरोजगारी है. बेरोजगारी का मुख्य कारण बिनाशकारी विकाश की योजनाएं हैं जो रोज रोजगार को लील रही हैं.
श्रीवास्तव ने उदाहरण देते हुए कहा कि, अरबों रुपये खर्च कर मेट्रो बन रही है लेकिन कुछ ही दिन हुए वहा बुकिंग काउंटर बंद करके टिकट देने के लिए मशीन लगा दी गयी है और इंसान के रोजगार को मशीनों ने छीन लिया.
ऐसा विकास जिससे रोजगार ख़त्म होता हो, वह विकाश नहीं बिनास है.
इस लूट और ह्त्या की वारदात से मुख्य मंत्री और प्रधानमन्त्री को सबक लेते हुए रोजगार को खानेवाली बिनाशकारी विकाश की नीतियों को बंद कर देना चाहिए अथवा गद्दी छोड़ देने चाहिए.
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी मांग करती है कि, नैतिकता थोड़ी भी हो तो इस बेरोजगारी बढ़ाने वाले विकास को बंद करो या मुख्य मंत्री और प्रधानमंत्री- गद्दी छोडो.
swatantrabharatnews.com