भारतीय कंपनियों का विदेशी कर्ज जून में 66% बढ़ा
एक साल पहले जून 2017 में भारतीय कंपनियों ने विदेशी बाजारों से 1.63 अरब डॉलर जुटाये थे।
नयी दिल्ली: आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय कंपनियों ने बाह्य वाणिज्यिक उधारी के माध्यम से 2.66 अरब डॉलर से अधिक जबकि आरडीबी बांड जारी करके 4.94 करोड़ डॉलर जुटाये।
अधिक से अधिक 75 कंपनियों ने ईसीबी मार्ग से 2.66 अरब डॉलर की पूंजी जुटाई। पूंजी जुटाने वाली बड़ी कंपनियों में एचडीएफसी लिमिटेड (75 करोड़ डॉलर); मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (35 करोड़ डॉलर); श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (50 करोड़ डॉलर) और इंडियाबुल्स फाइनेंस (24 करोड़ डॉलर) शामिल हैं।
टाटा मोटर्स ने पहले के ईसीबी के पुनर्वितपोषण के लिये 25 करोड़ डालर जुटाये जबकि एल एण्ड टी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग ने 10.70 करोड़ डालर जुटाये।
इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस और ग्लोबल मेटल ने आरडीबी जारी करके क्रमश: 4.79 करोड़ डॉलर और 14.7 लाख डॉलर जुटाये।
(साभार- बी.एस.)
swatantrabharatnews.com