करुणानिधि की हालत स्थिर, अस्पताल के बाहर समर्थकों की पुलिस से झड़प
चेन्नई: डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती किया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक करुणानिधि के पल्स रेट और ब्लड प्रेशर में गिरावट की वजह से उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. उनके परिजन और पार्टी नेता अस्पताल में ही मौजूद हैं. 94 वर्षीय नेता का हालचाल जानने शनिवार को देश भर के तमाम नेताओं का तांता लगा रहा, वहीं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज करुणानिधि का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे.
यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) से पीड़ित करुणानिधि को ब्लड प्रेशर में कमी के बाद शुक्रवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और आईसीयू में विशेष डॉक्टरों का एक पैनल उनका इलाज कर रहा है. इससे पहले अस्पताल ने कहा था कि ब्लड प्रेशर गिरने के बाद द्रमुक नेता को वहां भर्ती किया गया.
11:48 pm (IST)
करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि करुणानिधि की तबीयत अचानक खराब हो गई थी लेकिन अब वे स्टेबल हैं. उन्होंने समर्थकों से अपील की है कि पुलिस का सहयोग करें और ऐसा कुछ न करें जिससे आम लोगों को परेशानी हो.
swatantrabharatnews.com