रात्रि 10:30 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 12 जुलाई: आज रात्रि 10:30 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है:
दि. बुराड़ी पोस्टमार्टम लीड रिपोर्ट
नयी दिल्ली, बुराड़ी के चुंडावत परिवार के 11 सदस्यों में सबसे बुजुर्ग नारायण देवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उसकी मौत भी परिवार के अन्य 10 सदस्यों की तरह ही फांसी पर लटकने से हुई है।
दि. सीबीआई लीड पत्रकार
नई दिल्ली, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नियमों का कथित रूप से उल्लंघन कर पत्रकार उपेंद्र राय को हवाई अड्डे के अंदर जाने का पास जारी करने में मदद के एक मामले में नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के सहायक निदेशक राहुल राठौड़ और एयर वन एविऐशन के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आलोक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
दि. न्यायालय लीड समलैंगिकता
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि सहमति से समलैंगिक यौन संबंधों के अपराध के दायरे से बाहर होते ही एलजीबीटीक्यू समुदाय के प्रति इसे लेकर सामाजिक कलंक और भेदभाव भी खत्म हो जायेगा।
प्रादे. शाह लीड नीतीश
पटना, सीटों के बंटवारे को लेकर बयानबाजी के बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज सुबह के नाश्ते पर गर्मजोशी के साथ मुलाकात करके संदेश दिया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सब कुछ ठीक चल रहा है।
प्रादे. राजस्थान खाप लड़की
कोटा (राजस्थान), अनजाने में पैर से टिटहरी का अंडा टूट जाने पर पांच साल की बच्ची को समाज से बहिष्कृत कर परिवार से दूर बिना खाना-पानी के अकेला छोड़ दिया गया।
वि. अफगान तालिबान लीड हमला कुंदुज,
अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में देश के सुरक्षा बलों पर हुए तालिबान के हमलों में 40 सैनिक मारे गए हैं।
वि. ब्रिटेन लीड ट्रंप
लंदन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन की अपनी प्रथम यात्रा पर आज लंदन पहुंचे।
खेल, खेल भारत लीड पारी
नाटिंघम, बायें हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड अच्छी शुरुआत के बावजूद भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आज यहां 268 रन पर सिमट गया।
खेल. खेल बैडमिंटन भारत
बैंकाक, ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू आज भारत के लिए सकारात्मक नतीजा हासिल करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रही जब उन्होंने सीधे गेम में जीत के साथ 350000 डालर इनामी थाईलैंड ओपन विश्व सुपर सीरीज 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
खेल. खेल विंबलडन
लंदन, जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को सीधे सेटों में हराकर आज यहां दूसरी बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
अर्थ. लीड औद्योगिक वृद्धि
नयी दिल्ली, विनिर्माण व बिजली क्षेत्रों के हल्के प्रदर्शन के चलते देश में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर मई माह में सात महीने के निचले स्तर 3.2% रह गई। एफएमसीजी खंड में कमजोर बिक्री का भी वृद्धि दर पर असर रहा।
अर्थ लीड खुदरा मुद्रास्फीति
नयी दिल्ली, ईंधन की कीमतें बढ़ने से जून महीने में खुदरा मुद्रास्फीति पांच प्रतिशत पर पहुंच गयी। इस दौरान हालांकि खाद्य पदार्थ के मूल्य कम हुए।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com