सेंसेक्स 282 अंक उछलकर रिकार्ड ऊंचाई पर, निफ्टी 11,000 अंक के पार
> रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4.42 प्रतिशत मजबूत होकर अब तक की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.
मुंबई, 12 जुलाई: बाजार में आज लगातार पांचवें दिन तेजी आयी और ऊर्जा तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 282 अंक उछलकर अब तक के सर्वोच्च स्तर 36,548.41 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70 अंक मजबूत होकर 11,000 अंक के पार पहुंच गया।
पेट्रोलियम, दूरसंचार समेत विभिन्न कारोबार में लगी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4.42 प्रतिशत मजबूत होकर अब तक की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी का बाजार पूंजीकरण 100 अरब डालर के दायरे में पहुंच गया है।
कारोबारियों के अनुसार रुपये में मजबूती, घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली, ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह तथा कंपनियों के वित्तीय परिणाम की बेहतर शुरूआत से बाजार धारणा को बल मिला।
बंबई शेयर बाजार का तीस शेयरों वाला सूचकांक मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान 36,699.53 की रिकार्ड ऊंचाई तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसमें कुछ गिरावट आयी और अंत में यह 282.48 अंक या 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार की समाप्ति पर अब तक के सर्वोच्च स्तर 36,548.41 अंक पर बंद हुआ।
इससे पहले 29 जनवरी को सेंसेक्स रिकार्ड 36,283.25 अंक पर बंद हुआ था।
पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 973.86 अंक मजबूत हुआ है।
एनएसई निफ्टी भी 74.90 अंक या 0.68 प्रतिशत मजबूत होकर 11,023.20 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले कारोबार के दौरान यह 11,078.30 अंक की ऊंचाई को छू गया था।
निफ्टी का 31 जनवरी के बाद यह सर्वोच्च स्तर है। उस समय यह 11,027.70 अंक पर बंद हुआ था।
इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 636.27 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने इस दौरान मात्र 15.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम तथा तेल कीमतों में गिरावट से बाजार में तेजी रही। इसके अलावा अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार बातचीत की संभावना से भी वैश्विक बाजारों की धारणा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।’’
कच्चे तेल के दाम में एक दिन में पिछले दो साल की सर्वाधिक गिरावट से तेल कंपनियों तथा विमानन कंपनियों के शेयर चमके।
कारोबार के दौरान आज भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन 2.61 प्रतिशत, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन 1.53 प्रतिशत तथा इंडियन आयल कारपोरेशन 1.10 प्रतिशत चढ़ गये वहीं इंटरग्लोब एविएशन लि. 4.70 प्रतिशत तथा जेट एयरवेज 1.80 प्रतिशत मजबूत हुए।
लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में विप्रो, एल एंड टी, एचडीएफसी लि., एसबीआई, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक तथा यस बैंक शामिल हैं।
वहीं दूसरी तरफ वेदांता, इन्फोसिस, बजाज आटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटो कार्प, अडाणी पोर्ट, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, टीसीएस तथा पावर ग्रिड में गिरावट दर्ज की गयी।
वैश्विक बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक 2.16 प्रतिशत, हांगकांग का हैंग सेंग 0.60 प्रतिशत जबकि जापान का निक्केई 1.17 प्रतिशत मजबूत हुए।
यूरोपी बाजारों में फ्रैंकफर्ट का डीएएक्स 0.58 तथा पेरिस सीसीए 0.65 प्रतिशत तथा लंदन का एफटीएसई 0.73 प्रतिशत मजबूत हुए।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com