VIDEO: कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती : अष्टानंद पाठक
एक विश्लेषण: UPSC प्रतियोगी के नज़रिये से....
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ......
(Video साभार- You Tube)
मनुष्य जीवन की सार्थकता संघर्ष करने में ही है.
यदि आप ईश्वर के पुत्र हैं तो बड़ा लक्ष्य चुने और तैयार हो जांय एक बड़े संघर्ष के लिये .........
गिरते हैं है सह सवार मैदाने जंग में
वह सक्श क्या गिरेगा जो घुटने के बल चले __________ अष्टानंद पाठक
लखनऊ, 30 जून: हमारे संवाददाता की हो रही वार्ता के दौरान जानकारी मिली एक ऐसे युवा विवेकशील, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी की जो समाज में अपने ज्ञान का प्रकाश फैलाकर हर उस नवयुवक के मनोबल को मजबूत कर रहे हैं, जो आईएएस बनने अथवा बड़े लक्ष्य/ सिविल सर्विसेज में सफलता पाने के लिए प्रतिभागी बनने की तैयारी कर रहे हैं.
उनका नाम है- श्री अष्टानंद पाठक.
श्री पाठक समूह "क" के अधिकारी हैं और कई विद्द्यार्थी उनके मार्ग दर्शन में उनकी प्रेरणा से सफल हो चुके हैं.
श्री पाठक एक गाँव की पृष्ठभूमि से और मध्यम वर्गीय परिवार से आये हैं और इस वीडियो में साझा कर रहे हैं, अपने अनुभव और मार्गदर्शन कर रहे हैं UPSC के हर उस प्रतिभागियों/ विद्यार्थियों की, जिन्होंने एक बड़ा लक्ष्य चुना है.
स्वतंत्र भारत न्यूज़ उन सभी बड़े लक्ष्य पाने/ आईएएस बनने के लिए संघर्ष करने वाले विद्यार्थियों को उनकी सफलता की कामना करता है और आशा ही नहीं विश्वाश है कि, यह वीडियो उन सभी के लिए प्रेरणादायक और लाभदायक सिद्ध होगा.
swatantrabharatnews.com