ट्रंप की प्रवासी नीति के विरोध में आज देशभर में निकाले जाएंगे प्रदर्शन
पोर्टलैंड, 30 जून (एपी): अमेरिका - मैक्सिको सीमा पर बच्चों को उनके माता - पिता से अलग करने की नीति के खिलाफ उदारवादी कार्यकर्ताओं , अभिभावकों और पहली बार प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आज देशभर में सैकड़ों शहरों में रैली निकालने की योजना बनाई है। इस तरह वह डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पर परिवारों को एक करने का दबाव बनाना चाहते हैं।
‘ फेमेलीज बिलांग टूगेदर ’ के बैनर तले देशभर में प्रवासियों के बीच लोकप्रिय शहर जैसे की लास एंजिलिस और न्यूयॉर्क के अलावा एप्पालाचिया और व्योमिंग जैसे शहरों में निकाले जाने वाले 600 से अधिक मार्च में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
इनमें से कई ऐसे होंगे जो ट्रंप के परंपरागत विरोधी हैं। विरोध प्रदर्शन में कई नए होंगे , जिनमें कई अभिभावक भी हैं जिनका कहना है कि बच्चों को परिवार से जबरन अलग करने की घटनाओं के बारे में पता चलने पर उन्हें महसूस हुआ कि उनका इनमें शामिल होना जरूरी है।
पोर्टलैंड , ऑरेगॉन में कई मांओं ने पहली बार रैली निकाली।
एक आयोजक केट शराफ ने कहा , ‘‘ मैं कट्टरपंथी नहीं हूं , मैं कार्यकर्ता भी नहीं हूं। बस मैं एक ऐसे मुहाने पर पहुंच चुकी हूं जहां ऐसा महसूस हो रहा है कि मुझे कुछ और करने की जरूरत है। ’’
शनिवार की रैलियों को अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन , मूवऑन . ओआरजी , दी नेशनल डोमेस्टिक वर्कर्स अलायंस और दी लीडरशिप कॉन्फ्रेंस पैसा और समर्थन दे रहे हैं।
एपी मानसी शाहिद शाहिद 3006 1333 पोर्टलैंड
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com