अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें, इस बड़े फैसले से सुधरेगी इंडियन रेलवे और होगा लाखों लोगों को फायदा
ज्यों ज्यों दवा होती गयी, मर्ज़ बढ़ता गया !
यदि आपको इंडियन रेलवे से हर दम ट्रेनों के लेट होने, ठीक से ऑपरेशंस के नहीं चलने और टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफॉर्म्स की कई समस्याओं से शिकायत है तो आपकी ये कंप्लेंट्स अब दूर होने वाली है. दरअसल, इन सभी समस्याओं से निजात पाने और रेलवे में सुधार के लिए सरकार एक बड़ा फैसला लेने वाली है.
नयी दिल्ली, 24 जून: यदि आपको इंडियन रेलवे से हर दम ट्रेनों के लेट होने, ठीक से ऑपरेशंस के नहीं चलने और टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफॉर्म्स की कई समस्याओं से शिकायत है तो आपकी ये कंप्लेंट्स अब दूर होने वाली है. दरअसल, इन सभी समस्याओं से निजात पाने और रेलवे में सुधार के लिए सरकार एक बड़ा फैसला लेने वाली है.
इस फैसले के तहत कर्मचारियों से जूझ रही रेलवे एक साथ एक लाख से ज्यादा भर्तियां बड़े और छोटे पदों पर करने जा रही है. खास बात यह है कि इसके लिए सरकार दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने वाली है.
इस परीक्षा में 2 करोड़ 30 लाख आवेदक भाग ले रहे हैं. ये दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा मानी जा रही है.अभी तक रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड और रेलवे रिक्रूटमेंट सेल जरूरत के आधार पर भर्तियां किया करते थे. लेकिन इस बार भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराई जा रही है.
नई टेक्नोलॉजी के जरिए होगी परीक्षा- सीबीएसई और सीएलएटी के पेपर लीक होने की खबरों से सबक लेते हुए रेलवे किराए के सेंटर्स में परीक्षा आयोजित नहीं करेगा साथ ही और ऐसी टेक्नोलॉजी की तलाश की जा रही है. जिससे ई-चीटिंग रोकी जा सके. आपको बता दें कि सितंबर में पहले चरण की अधिसूचना जारी होगी जिसमें कुल 1.5 लाख भर्तियां होंगी.
रेलवे के परिचालन पर पड़ रहा असर- रेलवे में खाली पड़े पदों को भरने में हो रही देरी से रेलवे के परिचालन पर असर भी पड़ रहा है. रेलवे इस समय पटरियों के रख-रखाव के लिए मेगा ब्लॉक ले रहा है. कर्मचारियों की कमी के कारण ब्लॉक कई-कई दिन बढ़ाया जा रहा है. जिससे ट्रेंने कई-कई घंटों की देरी से चल रही हैं.
रेलवे को सबसे अधिक भर्तियां ग्रुप डी में करनी हैं. जिसके लिए हाईस्कूल और आइटीआइ पास ने आवेदन किया है. सबसे ज्यादा आवेदन इसी श्रेणी के लिए आए हैं. अधिकारी के मुताबिक इस श्रेणी के आवेदकों के लिए परीक्षा का अलग फॉरमेट बनाया जाना है.
इसके अलावा भारतीय रेलवे ने महिला कांस्टेबल और पुरुष कांस्टेबल के 8619 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. आखिरी तारीख 30 जून है लिहाज़ा जल्द अप्लाई करें.
महिला और पुरूष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं महिला वर्ग के लिए 4, 216 पद और पुरूष वर्ग के लिए 4,403 पद स्वीकृत हैं जिन्हे भरने की प्रक्रिया चल रही है. इन पदों के लिए वेतनमान 21,700 रूपए निर्धारित किया गया है. वहीं इन पदों के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा जो सितंबर या अक्टूबर महीने में आयोजित करवाई जा सकती है.
(साभार- न्यूज़-18)
swatantrabharatnews.com