शाम 09:30 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 18 जून: शाम 09:30 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है : -
1. दि. - दिल्ली अदालत दूसरीलीड
केजरीवाल हड़ताल नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज उप-राज्यपाल दफ्तर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में दिए जा रहे धरने को एक तरह से नामंजूर कर दिया और आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से पूछा कि इस प्रदर्शन को किसने अधिकृत किया।
2. दि. - सिसोदिया अस्पताल
नयी दिल्ली, उपराज्यपाल कार्यालय पर 13 जून से अनशन पर बैठे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तबीयत बिगड़ने के बाद आज अस्पताल ले जाया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी।
3. प्रादे. - कश्मीर मुठभेड़
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में दो आतंकवादी ढेर हो गये। सेना ने बताया कि राज्य में संघर्षविराम को आगे नहीं बढ़ाने के केंद्र के फैसले के एक दिन बाद यह अभियान किया गया।
4. प्रादे. - पुलिस दूसरीलीड परीक्षा
लखनऊ, पैसा लेकर कांस्टेबल बनाने की गारंटी देने वाले 19 जालसाज उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हत्थे चढ़ गये हैं। उनके पास से हाईटेक उपकरण बरामद हुए हैं।
5. वि. - दकोरिया युद्धाभ्यास लीड जापान
सोल, दक्षिण कोरिया ने अपने पूर्वी तट के निकट विवादित दोकदो द्वीप की रक्षा के लिए आज दो दिनों का युद्धाभ्यास शुरू किया।
6. वि. - स्वराज इटली
रोम, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इटली के प्रधानमंत्री प्रोफेसर जूसेपे कोंते से आज भेंट की तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों एवं द्विपक्षीय संबंध प्रगाढ़ करने के लिए जरुरी कदमों पर चर्चा की।
7. अर्थ. - वित्त मंत्री लीड राजकोषीय घाटा
नयी दिल्ली, वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि चुनावी वर्ष होने के बावजूद सरकार चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे को 3.3 प्रतिशत तक सीमित रखने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। गोयल ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
8. अर्थ. - लीड जेटली
नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आलोचकों पर निशाना साधते हुए आज कहा कि मार्च तिमाही में 7.7 प्रतिशत की वृद्धि दर से एक बार फिर यह स्थापित हो गया है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि अतीत की तुलना में भविष्य अधिक चमकदार दिख रहा है।
9. खेल. - खेल भारत एलीड्स
कप्तान श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और इशान किशन के अर्धशतकों की मदद से भारत ए ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) एकादश के खिलाफ 125 रन की धमाकेदार जीत के साथ ब्रिटेन के अपने दौरे की शानदार शुरुआत की।
खेल. - खेल फुटबाल भारत
नयी दिल्ली, भारतीय फुटबाल टीम का अगले साल होने वाले एएफसी एशियाई कप से पहले अपने से अधिक रैंकिंग की टीमों सऊदी अरब और चीन के खिलाफ मैत्री मैच खेलना लगभग तय है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com