अनदेखी प्रतिभा विकास की लोकप्रिय कार्यक्रम श्रंखला "जो आये वो गाये" दोबारा 24 से शुरू
नोएडा, 14 जून: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में समाजसेवियों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा अनदेखी प्रतिभाओ के विकास को लेकर प्रेरक कार्यक्रम "जो आये वो गाये" की अपार सफलता के बाद समाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स विभिन्न संस्थाओं के सक्रिय योगदान से एक बार फिर इस सीरीज का शुभारंभ नए शिरे से कर रहा है।
एन.ई.ए., टी.आर. आई म्यूजिक ग्रुप, स्पर्श, डीएमएस आरोही ग्रुप, हारमोनी वेव्स, अग्रिम विद्यापीठ, शालिनी म्यूजिक वर्ड, गन्दर्भ बैंड आदि के सक्रिय सहयोग से नवरत्न फाउंडेशन्स इस सीरीज का पहला आयोजन आगामी 24 जून को नोएडा सेक्टर 6 स्थित एनईए सभागार में आयोजित करेगा।
बताते चले गत वर्ष अनदेखी प्रतिभाओ के विकास के विचार को चरितार्थ करते हुए इस कार्यक्रम श्रंखला को क्षेत्रवासियों ने जमकर सराहा था।जो आये वो गाये के विभन्न स्थानों पर आयोजित 11 संस्करण में प्रतिभागी लगभग 300 प्रतिभाओ ने भाग लिया था।
उसके बाद हुई सेमी फाइनल प्रतियोगिता में लगभग 40 प्रतिभाओ ने अपना कौशल दिखाया।संगीत गुरुओं सोमेश्वर शर्मा, संजय पांडेय, डी मुखर्जी, तुहिना चटर्जी, पंकज माथुर, कपिल तिवारी की निष्पक्ष कसौटी पर खरे उतरे 18 प्रतिभागियों ने ग्रैंड फिनाले में अपना स्थान सुनिश्चित किया था।दिल्ली के लोधी रोड स्थित इस्लामिक सेंटर में धूमधाम से सम्पन्न हुए ग्रैंड फिनाले में कपिल तिवारी टीम के शिवम को सर्वोच्च गायक का सम्मान मिला था वही तुहिना चटर्जी टीम के अभिषेक को द्वितीय पुरस्कार मिला था।
गत सीरीज की सफलता और क्षेत्रीय प्रतिभाओ की अपेक्षा को देखते हुए गत वर्ष की भांति 15 से 75 वर्ष की अनदेखी प्रतिभाओ के लिए इस सीरीज का आगाज 24 जून को नवरत्न फाउंडेशन्स अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के निर्देशन में किया जाएगा।हालांकि समाजसेवी 15 वर्ष से कम आयु की प्रतिभाओ के विकास के लिए "जो आये वो गाये जूनियर" का आयोजन भी पारम्परिक रूप से करते हैं जिसमे अनदेखी बाल प्रतिभाएं लाभान्वित होती हैं।
इस बार शुरू हो रहे जो आये वो गाये भाग 1 में पूर्व की भांति 15 से 75 वर्ष आयु की 30 अनदेखी प्रतिभाएं भाग लेकर सार्वजनिक मंच पर प्रतिभा प्रदर्शन करेंगी।
(अनिल श्रीवास्तव)
swatantrabharatnews.com