R.B.I. मौद्रिक नीति परिणामों के बीच सेंसेक्स 275 अंक और निफ्टी 91 अंक उछला
नयी दिल्ली, 06 जून: बुधवार को आरबीआई द्वारा जारी मौद्रिक नीति परिणामों के बीच शेयर बाजार में तेजी देखी गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 0.79 प्रतिशत के साथ 275.67 अंक चढ़कर 35,178.88 पर आ गया। दूसरी ओर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी यही रुख रहा और इसका सूचकांक 0.86 प्रतिशत यानी 91.50 अंक चढ़कर 10,684.65 पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में 108.68 अंक की गिरावट आई और यह 0.31 प्रतिशत गिरकर 34,903.21 पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सूचकांक में भी गिरावट आई और यह 35.35 अंक या 0.33 प्रतिशत गिरकर 10,593.15 पर बंद हुआ था।
(साभार- बिजनेस स्टैण्डर्ड)
swatantrabharatnews.com