शाम 08:00 तक के मुख्य समाचार
नई दिल्ली, 18 मई: आज शाम 08:00 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है:
1. दि. न्यायालय दूसरीलीड कर्नाटक
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी के नेता बी एस येदियुरप्पा के लिए 15 दिन के भीतर बहुमत सिद्ध करने की अवधि आज घटा दी और कहा कि कर्नाटक विधानसभा में कल शाम चार बजे शक्ति परीक्षण कराया जाये ताकि यह पता लगाया जा सके कि नव नियुक्त मुख्यमंत्री के पास पर्याप्त संख्या में विधायक हैं या नहीं।
2. दि राहुल कर्नाटक
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय द्वारा कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा को कल बहुमत साबित करने का आदेश दिए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि इससे उनकी पार्टी के इस रुख की पुष्टि होती है कि राज्यपाल वजुभाई वाला ने असंवैधानिक ढंग से काम किया।
3. प्रादे. कर्नाटक सिद्धरमैया
बेंगलुरू, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कांग्रेस में किसी तरह की टूट की बात को खारिज करते हुए आज कहा कि कल विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले उनके सभी विधायक साथ हैं।
4. प्रादे. कश्मीर दूसरी लीड गोलीबारी
जम्मू, जम्मू में आज तड़के सीमा से लगी चौकियों और गांवों में पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से की गई भारी गोलाबारी में बीएसएफ के एक जवान और चार नागरिकों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हुए हैं।
5.वि. ट्रंप उकोरिया शिखर वार्ता
वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि उत्तर कोरिया के साथ निर्धारित शिखर वार्ता ना होने पर अमेरिका अगला कदम उठाएगा । साथ ही उन्होंने दोनों नेताओं के बीच होने वाली ऐतिहासिक वार्ता पर प्योंगयांग के रुख बदलने के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया ।
6. वि. पाक तलब
इस्लामाबाद, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय बलों के ‘अकारण संघर्षविराम उल्लंघन’ को लेकर आज भारत के उच्चायुक्त अजय बसारिया को तलब किया।
7. खेल. खेल आईपीएल आरसीबी संभावना
जयपुर, पिछले तीन मैचों में जीत से आत्मविश्वास से भरी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम आईपीएल-11 के कल यहां होने वाले मैच में जोस बटलर और बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति से कमजोर पड़ी राजस्थान रायल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।
8. खेल. खेल आईपीएल सनराइजर्स संभावना
हैदराबाद, कोलकाता नाइटराइडर्स को अगर आईपीएल-11 के प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित करनी है तो उसे कल यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जी जान लगानी होगी।
9. अर्थ. लीड शेयर मुंबई,
स्थानीय शेयर बाजारों में आज लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गयी। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 300 अंक लुढ़ककर 34,848.30 अंक पर बंद हुआ।
10. अर्थ. अध्ययन मुद्रास्फीति
नयी दिल्ली, इस साल मानसून के बेहतर रहने लेकिन उसका असमान वितरण से खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ सकते है और इससे महंगाई दर और बढ़ सकती है।
(साभार- भाषा)
संपादक - स्वतंत्र भारत न्यूज
swatantrabharatnews.com