माॅगे पूरी:11 दिन पुरानी हड़ताल आज समाप्त
देहरादून, 18 मई: (भाषा) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा वेतन वृद्धि सहित कुछ मांगों को स्वीकार किये जाने के बाद उत्तराखंड के सफाई कर्मचारियों ने अपनी 11 दिन पुरानी हड़ताल आज समाप्त कर दी।
हड़ताल के कारण पूरे शहर में जमा हो गये कूड़े के ढेरों को लेकर विपक्षी दलों के आरोपों का सामना कर रहे मुख्यमंत्री ने कल देर रात सफाई कर्मचारी संगठन प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की और उनकी दो प्रमुख मांगें मानते हुए समस्या का समाधान निकाला। इन प्रमुख मांगों में राज्य में सभी स्वच्छता समितियों के दैनिक वेतन को बढ़ाकर 275 रू करना और हड़ताल के कारण बाहर किये गये सफाई कर्मचारियों को दोबारा काम पर रखना शामिल है।
पिछले बुधवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्यपाल डा के के पाल को ज्ञापन सौंपकर उनका ध्यान शहर में फैले कूडे़ की ओर आकर्षित किया था तथा समस्या को सुलझाने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया था।
(साभार- भाषा)
संपादक - स्वतंत्र भारत न्यूज
swatantrabharatnews.com