सुप्रीम कोर्ट का फैसला: कर्नाटक विधानसभा में कल बहुमत साबित किया जाए।
नयी दिल्ली , 18 मई: (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने आज आदेश दिया कि कर्नाटक विधानसभा में कल शाम चार बजे बहुमत साबित किया जाए ताकि यह पता लगाया जा सके कि भाजपा के नव नियुक्त मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के पास राज्य में विधायकों का पर्याप्त संख्याबल है या नहीं। न्यायमूर्ति एके सीकरी की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने कहा , ‘‘ सदन को फैसला लेने दें , और सबसे अच्छा तरीका शक्ति परीक्षण होगा। ’’ न्यायमूर्ति एसए बोबडे और न्यायमूर्ति अशोक भूषण भी पीठ का हिस्सा थे।
मुख्यमंत्री की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने सोमवार तक का वक्त मांगा था लेकिन पीठ ने शक्ति परीक्षण कल करने का आदेश दिया।
(साभार: भाषा)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज swatantrabharatnews.com