सांबा में गोवंश तस्करी की दो कोशिशें नाकाम.
जम्मू , 18 मई: (भाषा) जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में पुलिस ने गोवंश तस्करी की दो कोशिशों को विफल कर 24 पशुओं को बरामद किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि मनोहर गोपाला इलाके से श्रीनगर की तरफ गोवंश की तस्करी किए जाने की खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस का एक दल बसंतार नाला पहुंचा और गत रात 10 गोवंश छुडाए।
उन्होंने बताया कि तस्कर भागने में सफल रहे। सांबा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में पुलिस द्वारा ट्रक को रोके जाने पर चालक ने भागने की कोशिश की। बाद में चालक वाहन को छोड़कर भाग गया। तलाशी के दौरान वाहन में से 14 पशु बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और घगवाल पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
(साभार- भाषा)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com