रात्रि 09:30 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 01 मई: आज रात्रि नौ बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है :
1. दि. समिति
नयी दिल्ली, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिये मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में लोक लेखा समिति का गठन किया है ।
2. दि. आयोग जाति
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पुलिस में भर्ती के लिए उम्मीदवारों के सीने पर कथित रूप से जाति वर्ग लिखने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को नोटिस भेजकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
3. प्रादे. मोदी देवगौड़ा
उडुपी (कर्नाटक), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आज आड़े हाथों लिया और कहा कि जद(एस) सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा को अपमानित करना उनके ‘अहंकार’ को दर्शाता है।
4. प्रादे. चुनाव लीड मोदी
सांतेमरनाहल्ली:उडुपी (कर्नाटक), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने प्रचार के दूसरे चरण का प्रारंभ करते हुए कांग्रेस सरकार पर‘‘हत्या में सुगमता’’ की संस्कृति शुरू करने को लेकर तीखा हमला बोला।
5. वि. नेपाल मोदी यात्रा
काठमांडो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा के तहत 11 मई को बिहार की राजधानी पटना से सीधे जनकपुर आएंगे।
6. वि. म्यामां संरा लीड रोहिंग्या नेपीदा,
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक दूत ने आज कहा कि म्यामां को मुस्लिम रोहिंग्या लोगों के कथित उत्पीड़न की ‘उचित जांच’ करानी चाहिए।
7. खेल. खेल न्यायालय बीसीसीआई
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के संविधान के मसौदे पर आज राज्य क्रिकेट एसोसिसएशनों और बीसीसीआई के पदाधिकारियों से सुझाव मांगे।
8. खेल. खेल डब्ल्यूबीसी नीरज
नयी दिल्ली, भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत को वर्ष के डब्ल्यूबीसी एशियाई मुक्केबाज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
9. अर्थ. नीति रोजगार
नयी दिल्ली, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने आकांक्षी युवाओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने तथा विभिन्न मोर्चों पर चीन के साथ प्रतिस्पर्धा के लिये तीव्र वृद्धि पर आज जोर दिया।
10. अर्थ. लीड दूरसंचार
नयी दिल्ली, दूरसंचार आयोग ने देश में हवाई उड़ानों व जलपोतों में मोबाइल सेवाओं की अनुमति आज दे दी।
(साभार- भाषा)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com