के वाई सी सीमा समाप्त, मोबाइल वॉलेट खो सकते हैं 40 प्रतिशत उपभोक्ता
बुधवार को समाप्त हुई केवाईसी सीमा के कारण अरबों डॉलर खर्च कर 50 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को जोडऩे वाले मोबाइल वॉलेटों के ग्राहकोंं की संख्या में 40 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है।
उद्योगों से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पेटीएम, एमेजॉन-पे, फोन-पे, मोबिक्विक समेत सभी मोबाइल वॉलेट कंपनियों को अपने उपभोक्ताओं की संख्या में कमी होने का भय सता रहा है।
नयी दिल्ली, 01मार्च 2018: बुधवार को समाप्त हुई केवाईसी सीमा के कारण अरबों डॉलर खर्च कर 50 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को जोडऩे वाले मोबाइल वॉलेटों के ग्राहकोंं की संख्या में 40 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है। उद्योगों से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पेटीएम, एमेजॉन-पे, फोन-पे, मोबिक्विक समेत सभी मोबाइल वॉलेट कंपनियों को अपने उपभोक्ताओं की संख्या में कमी होने का भय सता रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकांश उपभोक्ता केवाईसी जानकारी जोडऩे से बच रहे हैं और इस कारण एमेजॉन-पे के उपभोक्ताओं की संखख्या में 30 प्रतिशत तक की कमी आ गई है।
भारतीय भुगतान परिषद (पीसीआई) द्वारा गठित प्रीपेड पेमेंट इंस्टुमेंट (पीपीआई) समिति के सह-अध्यक्ष सुनील कुलकर्णी कहते हैं, 'ग्राहक केवाईसी जानकारियां साझा करने से बचना चाहते हैं और उन्हें डिजिटल लेनदेन के लिए प्रेरित करना होगा। आरबीआई द्वारा जारी दिशानिर्देशों पर उद्योग काम कर रहा है लेकिन केवाईसी नियम डिजिटल लेनदेन को बहुत अधिक प्रोत्साहित नहीं करते।'
द मोबाइल वॉलेट के संस्थापक और प्रबंध निदेशक विनय कलंत्री कहते हैं, 'भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी मोबाइल वॉलेट कंपनियों को केवाईसी अपडेट करने के लिए नए निर्देश जारी कर दिए हैं, लेकिन येे काफी बोझिल हैं।' अभी तक केवल 45 पप्रतिशत उपभोक्ताओं ने अपनी केवाईसी जानकारी साझा की है और इस कदम से ग्राहक संख्या में कमी आएगी।
(साभार: बिजनेस स्टैण्डर्ड)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com