एमेजॉन ने भारत में शुरू की प्राइम म्यूजिक सेवा
प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने गीतों से जुड़ी अपनी सेवा एमेजॉन प्राइम म्यूजिक भारत में शुरू की है। कंपनी का कहना है कि उसके प्राइम सदस्यों के लिए यह सेवा नि:शुल्क रहेगी। कंपनी के बयान के अनुसार एमेजॉन प्राइम म्यूजिक में भारत व अंतरराष्ट्रीय स्तर के हजारों गाने उपलब्ध हैं। हिंदी, पंजाबी, तमिल, बंगाली, तेलुग व कन्नड़ सहित दस भारतीय भाषाओं के गाने भी इसमें है। यह सेवा एंड्रॉयड, आईओएस, डेस्कटॉप, वेब प्लेयर, एमेजॉन फायर टीवी स्टिक तथा एमेजॉन इको उपकरणों पर उपलब्ध होगी। उल्लेखनीय है कि कंपनी की प्राइम सेवा का सदस्यता शुल्क 999 रुपये सालाना है।
(साभार: बिजनेस स्टैण्डर्ड)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com