
उत्तर प्रदेश: पीएम श्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय औरेखी जालौन में स्वागत एवं विदाई समारोह व कंप्यूटर लैब का उद्घाटन
जालौन: आज (दि: 18.07.2025) पीएम श्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय औरेखी जालौन में पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी महोदया श्रीमती प्रीति राजपूत जी का भावभीनी विदाई समारोह किया गया व नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश अवस्थी जी एवं नवागंतुक प्रधानाचार्य श्री जब्बार सिद्दकी जी का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया। नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी ने कंप्यूटर आई सी टी लैब का उद्घाटन किया व बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य क्रियाकलाप पर चर्चा की गई। स्कूल स्कूल चलो अभियान चलाया गया व वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्री जब्बार सिद्दकी, श्री संतोष कुमार, ARP श्री अमित गुप्ता जी, श्री सतेंद्र मिश्रा जी, श्री रत्नेश जी, श्री अनिल सिंह जी, संचालक श्री बलवान जी, श्री मनीष कुमार जी, श्री विवेक सक्सेना जी, श्री कमल सिंह जी, श्री मती सुमनलता जी, श्री मुहम्मद खालिद जी, अभिषेक पुरवार एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
*****